गया-पटना रेलखंड पर “लाल गाड़ी” से चला टिकट चेकिंग अभियान, 403 बेटिकट पकड़े गए, ₹ 1.16 लाख वसूले गए फाइन

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 2075564752 17587174732602536901326488024051 गया-पटना रेलखंड पर "लाल गाड़ी" से चला टिकट चेकिंग अभियान, 403 बेटिकट पकड़े गए, ₹ 1.16 लाख वसूले गए फाइन
चाकन्द स्टेशन पर बेटिकट पकड़े गए यात्री

पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में बुधवार को दानापुर रेल मंडल अंतर्गत गया-पटना रेलखंड पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में डीडीयू मंडल के वाणिज्य विभाग के एसीएम, वाणिज्य निरीक्षक, विभिन्न स्टेशनों के टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल थे। गया जंक्शन के सीआईटी(प्रशासन) आर. आर. सिन्हा के नेतृत्व में गया जंक्शन की टीम ‘लाल गाड़ी’ से चाकन्द स्टेशन पहुंचे।

image editor output image 2074641231 17587174531145354172321153306919 गया-पटना रेलखंड पर "लाल गाड़ी" से चला टिकट चेकिंग अभियान, 403 बेटिकट पकड़े गए, ₹ 1.16 लाख वसूले गए फाइन
अभियान में शामिल चेकिंग कर्मचारी


इस टीम में शामिल हेड टीटीई, टीटीई, टीसी गया से खुलने वाली और पटना की तरफ से गया आने वाली सभी ट्रेनों में टिकट चेकिंग किया। इस दल में शामिल करीब 35 स्टाफ ट्रेन को घेरकर यात्रियों के टिकटों की जांच शुरू कर दी। गया-पटना रेलखंड पर टिकट चेकिंग अभियान काफी लंबे समय बाद किया गया था, इसे लेकर बेटिकट यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया था। इस टीम के साथ रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी व जवान भी थे, जो इस अभियान को निर्विघ्न संपन्न कराया। बताया गया कि आज के इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 403 बेटिकट व अपर्याप्त टिकट के साथ सफर कर रहे यात्री पकड़े गए। इन लोगों से ₹ 1,15,785 जुर्माना वसूला गया। इस तरह के अभियान डीडीयू मंडल अंतर्गत जारी रहेंगे। रेल प्रशासन ने लोगों से पर्याप्त टिकट के साथ सफर करने की अपील की है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *