देवब्रत मंडल

डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम रवि रंजन कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को गया-पटना रेलखंड पर चलने वाली एक्सप्रेस एवं मेमू सवारी गाड़ी में एक बार फिर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। “लाल गाड़ी” से टिकट चेकिंग कर्मचारियों का दल गया जंक्शन से डीडीयू के एसीएम के नेतृत्व में चाकन्द स्टेशन सुबह में ही पहुंच गया था।
इन ट्रेनों में चला टिकट चेकिंग अभियान
चाकन्द स्टेशन पर यह दल एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवाकर यात्रियों के टिकटों की जांच शुरू कर दिया। बताया गया कि इस दौरान 13349 पलामू एक्सप्रेस, 13244 भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 63241, 63243, 63246 गया-पटना-गया मेमू ट्रेनों में टिकट जांच की गई। बेटिकट यात्रियों में अफरातफरी मच गया।

एक लाख 17 हजार 250 रुपए वसूला गया जुर्माना
388 बेटिकट यात्री पकड़े गए। पेनल्टी चार्ज(प्रॉपर टिकट नहीं) के मामले में सात लोग पकड़े गए। जबकि बिना बुक कराए सामान के साथ सफर करने(यूबीएल) के मामले में चार लोग पकड़े गए। कुल मिलाकर इस अभियान के दौरान 399 मामले सामने आए। इन सभी मामलों से एक लाख 17 हजार 250 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया।

टीम का नेतृत्व डीडीयू के एसीएम ने किया
टीम का नेतृत्व डीडीयू मंडल के एसीएम आर के सिन्हा, बिजेंद्र कुमार कर रहे थे। टीम में निरीक्षक शैलेश कुमार, लोकेश कुमार, संतोष कुमार, उपेंद्र कुमार, सीएसजी शैलेश कुमार, सीआईटी(एडमिन) गया आर. आर. सिन्हा के अलावा गया, डेहरी-ऑन-सोन तथा सासाराम स्टेशन के स्क्वायर्ड टीम, टीसी के साथ आरपीएफ के एक पदाधिकारी व आठ जवानों को मिलाकर 45 लोग शामिल थे।
टिकटों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई
इस अभियान का असर टिकट बुकिंग काउंटर पर देखा गया। जब यात्रियों को जानकारी प्राप्त हुई कि सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तो इसको लेकर टिकटों की बिक्री बढ़ गई थी। वही एटीवीएम से भी टिकटों की बिक्री हर दिन की अपेक्षा बढ़ गई थी।
रेलवे की अपील, पर्याप्त टिकट के साथ सफर करें
डीडीयू मंडल द्वारा विगत सप्ताह बुधवार को भी लाल गाड़ी द्वारा चाकन्द स्टेशन पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था। रेल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सफर के दौरान पर्याप्त एवं उचित टिकट लेकर ही सफर करें।