देवब्रत मंडल

शुक्रवार की शाम गया जी में आए तेज आंधी व तूफान के कारण गया रेलवे के इंस्पेक्टर कॉलोनी में कई पेड़ टूटकर बिजली के तार गिर गए। जिसके कारण शाम से ही रेलवे अनुमंडल अस्पताल सहित इंस्पेक्टर कॉलोनी के कर्मचारियों के आवास में विद्युत आपूर्ति ठप है। जिसके कारण जहां अस्पताल में मरीज व कर्मचारी सहित चिकित्सक परेशान हैं। वहीं कॉलोनी के कर्मचारी आवासों में रहने वाले रेल कर्मचारी एवं उनके आश्रित शुक्रवार की शाम से खबर लिखे जाने तक परेशान हैं।
इस संबंध में विद्युत विभाग के वरीय प्रशाखा अभियंता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बिजली आपूर्ति घटना के बाद रात को बहाल हो गई थी लेकिन केबल पर पेड़ गिरने से तार जमीन पर आ चुका है। पेड़ को काटने के लिए अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी को सूचना दे दी गई थी। इस संबंध में शनिवार को दोपहर बाद जब सहायक मंडल अभियंता ऋषिकेश मीना से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पेड़ काटने का काम अभी जारी है। जल्द ही पेड़ को काटकर तार(केबल) को अलग करवा दिया जाएगा। विद्युत विभाग के अभियंता ने कहा कि जबतक पेड़ नहीं कटता है तब तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस कॉलोनी में आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकती है। कारण कि इससे खतरे की आशंका बनी हुई है। इधर, रेलवे अस्पताल के एक वरीय अधिकारी भी बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए संबंधित विभागों के स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं।