देवब्रत मंडल

गया जी, 27 सितंबर 2025: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट गया ने ऑपरेशन नारकोस के तहत कार्रवाई करते हुए गया रेलवे स्टेशन पर एक अभियुक्त को 6.10 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ₹91,500 है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर जितेंद्र कुमार (24 वर्ष), पिता – रघुनाथ साह, निवासी – ग्राम उसरी बेसी नयागांव, थाना औराई, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) का रहने वाला है।
कार्रवाई की जानकारी:
- उन्होंने बताया 27 सितंबर 2025 को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम प्लेटफॉर्म पर निगरानी कर रही थी।
- एक व्यक्ति हावड़ा ब्रिज के रैंप के पास संदिग्ध अवस्था में जा रहा था। जिसके पास एक बैग था।
- पूछताछ में उसने गांजा होने की बात स्वीकारी।
- अंचल अधिकारी नगर गया ऋषिकेश मीना की उपस्थिति में तलाशी ली गई और 6.10 किग्रा गांजा बरामद हुआ।
- जीआरपी थाना गया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
शामिल आरपीएफ अधिकारी/कर्मचारी:
- जावेद एकबाल, उप निरीक्षक, आरपीएफ गया
- संतोष कुमार सिंह, प्रधान आरक्षी, आरपीएफ गया
- अन्य आरपीएफ और जीआरपी जवान शामिल थे।