मनोकामना दुर्गा मंदिर, लोको कॉलोनी में 01 अक्टूबर की शाम होगी महाआरती, महाप्रसाद का भी होगा वितरण

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1696122262 17592859582077500103114748235972 मनोकामना दुर्गा मंदिर, लोको कॉलोनी में 01 अक्टूबर की शाम होगी महाआरती, महाप्रसाद का भी होगा वितरण
मनोकामना दुर्गा मंदिर, लोको कॉलोनी

गया जी के लोको कॉलोनी में वर्षों से आयोजित होती आ रही दुर्गा पूजा को लेकर पाँचमुहानी कला परिषद द्वारा इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से पूजा का आयोजन किया जा रहा है। परिषद द्वारा साल में दो बार महाआरती का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष इस मंदिर के स्थापना के पावन अवसर पर 05 फरवरी को एवं शारदीय नवरात्रि के नवमीं तिथि को विशेष पूजा अर्चना के साथ महाआरती का आयोजन किया जाता रहा है। समिति के लोगों ने बताया कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र के नवमीं तिथि 01 अक्टूबर को मनोकामना दुर्गा मंदिर, लोको कॉलोनी, पाँचमुहानी में संध्या 7:00 बजे महाआरती का आयोजन बड़े ही उत्साह और पूरे वैदिक रीति से किया जाएगा। जिसमें स्थानीय लोको कॉलोनी, बालाजी नगर, छोटकी नवादा, संजय नगर, खरखुरा, बैरागी, पहसी, गोविंदपुर, हब्बीपुर आदि मोहल्ले के रहने वाले भक्तजन इस महाआरती में शामिल होते हैं। परिषद के द्वारा सभी भक्तजनों को इस महाआरती में शामिल होने की अपील के साथ निवेदन किया गया है। शाम में महाआरती के बाद माँ को भोग लगाया जाता है। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। परिषद द्वारा इस धार्मिक आयोजन में सभी भक्तजनों से शामिल होने का अनुरोध किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *