मनोकामना दुर्गा मंदिर में महाआरती का हुआ आयोजन, काफी संख्या में भक्तगण हुए शामिल

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1920489357 17593358786184895849528858490143 मनोकामना दुर्गा मंदिर में महाआरती का हुआ आयोजन, काफी संख्या में भक्तगण हुए शामिल
image editor output image174304449 17593359490646488354160357506719 मनोकामना दुर्गा मंदिर में महाआरती का हुआ आयोजन, काफी संख्या में भक्तगण हुए शामिल

गया जी के लोको कॉलोनी में वर्षों से आयोजित होती आ रही दुर्गा पूजा पाँचमुहानी कला परिषद द्वारा इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। नवरात्र के नवमी तिथि को संध्या बेला में मनोकामना दुर्गा मंदिर में महाआरती हुई। जिसमें काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। हर साल यहां पूजा का आयोजन किया जा रहा है। शारदीय नवरात्रि के नवमीं तिथि को विशेष पूजा अर्चना व हवन किया गया। शाम में पूरी श्रद्धा के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी विभूति जी के पुत्र भाष्कर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच महाआरती की। स्थानीय लोको कॉलोनी, बागेश्वरी, न्यू कॉलोनी बागेश्वरी, बालाजी नगर, छोटकी नवादा, संजय नगर, खरखुरा, बैरागी, पहसी, गोविंदपुर, हब्बीपुर आदि मोहल्ले के रहने वाले भक्तजन इस महाआरती में शामिल हुए। महाआरती के बाद माँ को खीर का भोग लगाया गया। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर डेल्हा थाना की पुलिस सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मौजूद रही। परिषद ने इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने वाले सभी भक्तजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद डॉ विनोद कुमार मंडल, पार्षद अनुपमा कुमारी, सीताराम पासवान, प्रेम कुमार, मनीष कुमार, सुभाष कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कुमार मंडल के अलावा काफी संख्या में महिला, बच्चे व पुरुष भक्तजन शामिल हुए।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *