राजधानी एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी कैमरे की हो रही जांच

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image142000118 17594785492844003057164745674722 राजधानी एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी कैमरे की हो रही जांच

पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत डीडीयू-गया रेलखंड पर विजयादशमी की रात 02 अक्टूबर को रेलवे में एक बड़ी घटना हुई। डेहरी-ऑन-सोन आरपीएफ पोस्ट एवं रेल थाना क्षेत्राधिकार में दो राजधानी एक्सप्रेस पर कुछ समय के ही अंतराल पर पत्थरबाजी की घटना हो गई। इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई। कई कोच के शीशे को क्षति पहुंची है। बताया गया कि माइनर क्रैक कर गए थे।

घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई

इस घटना की जांच पड़ताल तुरंत ही शुरू कर दी गई। जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि जिस स्थान पर पत्थरबाजी की घटना हुई, उसके कुछ ही दूरी पर दुर्गापूजा को लेकर पंडाल बना हुआ था। जहां कुछ शरारती तत्वों के लोग इकट्ठे थे। संभावना जताई जा रही है कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया हो। जिसकी पड़ताल की जा रही है।

image editor output image141076597 17594785719266087059489392864406 राजधानी एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की घटनाओं को लेकर एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी कैमरे की हो रही जांच

सीसीटीवी फुटेज की हो रही है जांच

रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि  मीडिया हाउस से करते हुए कहा है कि बहुत जल्द ही इस घटना को कारित करने वाले लोगों की पहचान कर ली जाएगी। कोशिश है कि उन्हें शीघ्र गिरफ्तार भी कर लिया जाए। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

दोनों मामलों में डेहरी-ऑन-सोन रेल थाना में एफआईआर दर्ज

डेहरी-ऑन-सोन आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक रामबिलास ने घटना के बाबत बताया कि घटना ब्लॉक सेक्शन में हुई थी। रात की वजह से घना अंधेरा होने की स्थिति में किसी की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों ट्रेन में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर स्थानीय रेल थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। आरपीएफ और रेल पुलिस संयुक्त रूप से संबंधित जिला पुलिस के अधिकारियों से सहयोग लेकर इस घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुट गई है।

आइए जानते हैं किस ट्रेन के कितने कोच के शीशे को क्षति हुई

गाड़ी संख्या 12314 अप सियालदह राजधानी एक्सप्रेस

  • घटना की तिथि: 02 अक्टूबर 2025
  • घटना का समय: 02:50 बजे से 03:00 बजे के बीच
  • घटना का स्थान: सोननगर और चिरैला के बीच
  • क्षतिग्रस्त कोच और सीट नंबर:
  • A 3: सीट नंबर 13 और 49
  • A 4: सीट नंबर 23
  • B 11: सीट नंबर 15
  • B 9: सीट नंबर 31
  • B 13: सीट नंबर 25
  • B 05: सीट नंबर 63
  • पैंट्रीकार: 2 खिड़कियों के शीशे टूटे
  • किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची

गाड़ी संख्या 12302 अप हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस

  • घटना की तिथि: 02 अक्टूबर 2025
  • घटना का समय: लगभग 03:00 बजे
  • घटना का स्थान: पहलेजा और डेहरी-ऑन-सोन के बीच
  • क्षतिग्रस्त कोच और सीट नंबर:
  • H 1 E Cabin
  • A 2: सीट नंबर 31 से 36
  • किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची

इन घटनाओं की जांच की जा रही है और रेलवे प्रशासन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहा है। हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पत्थरबाजी की घटनाएं हुई हैं, जिनमें ट्रेनों के शीशे टूट गए और यात्रियों को कोई चोट नहीं पहुंची। रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस इन घटनाओं की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *