देवब्रत मंडल

गया जी शहर के कोतवाली क्षेत्र के रामशीला पहाड़ की तलहटी में शनिवार को रामकुंड तालाब में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान किशोरी रजक(60) के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही वार्ड नं 05 के पार्षद जय प्रकाश सिंह यादव घटनास्थल पहुंचे। जिन्होंने बताया कि मृतक उनके वार्ड का निवासी थे। जो प्रत्येक दिन रामशीला पहाड़ की तलहटी में शिव मंदिर, श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने आते थे, शनिवार को वे इस तालाब के पास पहुंचे और उनका पैर फिसल गया। जिसके कारण वे डूब गए।

उन्होंने बताया कि इस हादसे की जानकारी संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय तैराकों की मदद से शव को बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मृतक पास के धोबिया घाट मोहल्ले के निवासी थे।