रेल मंत्रालय और आरपीएफ के डीजी तक जब बात पहुंची तो ट्रेन में अवैध लकड़ी की ढुलाई को लेकर हुई कार्रवाई

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image402936119 17596686453075694239817769202031 रेल मंत्रालय और आरपीएफ के डीजी तक जब बात पहुंची तो ट्रेन में अवैध लकड़ी की ढुलाई को लेकर हुई कार्रवाई
आरपीएफ द्वारा जब्त लकड़ी

रेल मंत्रालय एवं आरपीएफ के महानिदेशक तक पहुंच चुकी शिकायत के बाद गया आरपीएफ पोस्ट ने ऑपरेशन वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन (Wilep) के तहत एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में अवैध रूप से ले जा रही सूखी लकड़ी को जप्त कर वन विभाग को सुपुर्द किया गया है। बताया गया कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने एक्स हैंडल पर रेलमंत्री, आरपीएफ के महानिदेशक आदि को टैग करते हुए इस बात की शिकायत की थी। जिसके पश्चात यह कार्रवाई हुई।

कार्रवाई की जानकारी:

  • ट्रेन संख्या: 13553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर
  • स्थान: मानपुर स्टेशन
  • समय: 13:58 बजे
  • जप्त लकड़ी की मात्रा: लगभग 2 क्विंटल (200 kg)
  • जप्त लकड़ी का मूल्य: लगभग 4000 रुपये

कार्रवाई की प्रक्रिया:

  • आरपीएफ टीम ने ट्रेन की जांच की और सूखी लकड़ियों का बंडल पाया।
  • किसी भी व्यक्ति ने लकड़ी पर अपना दावा नहीं किया।
  • लकड़ियों को उतारकर जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया।
  • जप्त लकड़ी को वन विभाग गया के माडनपुर डिपो कार्यालय में सुपुर्द किया गया।

उद्देश्य:

  • वन विभाग को सुपुर्द की गई लकड़ी का उपयोग वन संरक्षण और प्रबंधन में किया जाएगा।
  • अवैध लकड़ी परिवहन पर रोक लगाने के लिए आरपीएफ की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण है।

आरपीएफ की भूमिका:

  • आरपीएफ ने ऑपरेशन वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
  • आरपीएफ की यह कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *