पटना रेल एसपी का हुआ तबादला, अरवल एसपी बनाए गए रेल एसपी, देखें सूची

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image406630203 1759680496735899694775568008685 पटना रेल एसपी का हुआ तबादला, अरवल एसपी बनाए गए रेल एसपी, देखें सूची

बिहार सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीख की घोषणा होने के पहले भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इस हुए फेरबदल में पटना रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना स्थानांतरित किया है। जबकि इनकी जगह अरवल जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक़  मेंगनु को भेजा गया है।
निलंबन से मुक्त पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहे आदित्य कुमार को मद्य निषेध राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, पटना में योगदान करने का आदेश जारी किया गया है। रविवार को हुए तबादले में कुछ और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को इधर से उधर किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *