डीएफसीसी रेल लाइन बिछाए जाने के पहले मेजर ब्रिज का होगा निर्माण, गया-पटना रेलखंड पर किया गया सर्वे

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1041060528 17600274254958532447011441323101 डीएफसीसी रेल लाइन बिछाए जाने के पहले मेजर ब्रिज का होगा निर्माण, गया-पटना रेलखंड पर किया गया सर्वे
सर्वेक्षण करती एल एंड टी कंपनी की टीम

अलग से मालगाड़ियों के परिचालन को लेकर गया में अलग से रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। जिसको लेकर द्रुत गति से इस दिशा में कार्य शुरू है। इस महत्ती रेल परियोजना को लेकर एल एंड टी कंपनी के द्वारा मेजर ब्रिज बनाया जाना है। इसके पहले जमीनी स्तर पर सर्वे का कार्य भी चल रहा है। इसको लेकर गुरुवार को रेलवे और एल एंड टी कंपनी के इंजीनियर और सर्वे कर्मचारियों का एक दल रामशीला-प्रेतशिला मार्ग से सटे अधिग्रहित भूमि पर सर्वे का कार्य किया गया। रेलवे के एक अभियंता ने बताया कि रामशीला-प्रेतशिला मार्ग पर छोटकी नवादा और गोविंदपुर गांव की अधिग्रहित की जा चुकी जमीन पर ब्रिज का निर्माण किया जाना है। इसको लेकर स्थल पर सर्वे किया गया है। बताया कि गया-पटना रेलखंड के ऊपर से एक बड़े ब्रिज का निर्माण किया जाना है। इसी को लेकर सर्वे किया गया है कि कहां पर पुल के पिलर दिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फल्गु नदी में, एनएच 83 गया-पटना सड़क मार्ग पर ब्रिज के निर्माण के लिए सभी प्रकार की जांच का कार्य पूरा कर लिया है। केवल गया-पटना रेलवे लाइन के पास ब्रिज निर्माण को लेकर सर्वे किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *