गया जी में पूजा अर्चना के बाद रेल ब्रिज बनाने के लिए भार वहन क्षमता की जांच शुरू, 15 सौ टन सहन करने की क्षमता की हो रही जांच

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image2105295176 17602783189701391680028749355409 गया जी में पूजा अर्चना के बाद रेल ब्रिज बनाने के लिए भार वहन क्षमता की जांच शुरू, 15 सौ टन सहन करने की क्षमता की हो रही जांच
छोटकी नवादा में भार वहन क्षमता की जांच करती टीम

बिहार में विशेष रेल परियोजना के तहत ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा(रेलवे की इकाई) गया जी में अलग से नई रेल लाइन बिछाने की योजना पर तेजी से काम जारी है। इसी क्रम में गया-मानपुर रेलखंड के बीच फल्गु नदी में और एनएच-83 गया-पटना सड़क मार्ग और छोटकी नवादा के बीच ब्रिज बनाने का काम चल रहा है। एलएंडटी कंपनी इस कार्य को यहां कर रही है। इस परियोजना के तहत ब्रिज बनाने से पहले पिलरों के भार वहन करने की क्षमता की जांच छोटकी नवादा में रविवार को शुरू की गई। इसके पहले एलएंडटी कंपनी की तकनीकी टीम द्वारा पूजा अर्चना की गई। इसके बाद मशीन(उपकरणों) के माध्यम से भार सहन की क्षमता की जांच की जा रही है। जो लगातार 24 घंटे तक चलेगा।

image editor output image1208011388 17602783617498537411062683473448 गया जी में पूजा अर्चना के बाद रेल ब्रिज बनाने के लिए भार वहन क्षमता की जांच शुरू, 15 सौ टन सहन करने की क्षमता की हो रही जांच
फल्गु नदी में निर्माण कार्य करते मजदूर व तकनीकी टीम


तकनीकी टीम द्वारा बताया गया कि करीब 1500 टन भार सहने की क्षमता को देखा जा रहा है। यदि यह परीक्षण सफल रहा तो ब्रिज के निर्माण का कार्य यहाँ भी शुरू करा दिया जाएगा। बताया गया कि फल्गु नदी के दोनों तट पर ब्रिज निर्माण के लिए पिलरों के भार सहन की क्षमता की जांच सफल रही है और यहां पिलर बनाए जा रहे हैं। इसके तहत पिलरों की कंक्रीट से ढलाई का कार्य चल रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *