देवब्रत मंडल

बिहार में विशेष रेल परियोजना के तहत ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा(रेलवे की इकाई) गया जी में अलग से नई रेल लाइन बिछाने की योजना पर तेजी से काम जारी है। इसी क्रम में गया-मानपुर रेलखंड के बीच फल्गु नदी में और एनएच-83 गया-पटना सड़क मार्ग और छोटकी नवादा के बीच ब्रिज बनाने का काम चल रहा है। एलएंडटी कंपनी इस कार्य को यहां कर रही है। इस परियोजना के तहत ब्रिज बनाने से पहले पिलरों के भार वहन करने की क्षमता की जांच छोटकी नवादा में रविवार को शुरू की गई। इसके पहले एलएंडटी कंपनी की तकनीकी टीम द्वारा पूजा अर्चना की गई। इसके बाद मशीन(उपकरणों) के माध्यम से भार सहन की क्षमता की जांच की जा रही है। जो लगातार 24 घंटे तक चलेगा।

तकनीकी टीम द्वारा बताया गया कि करीब 1500 टन भार सहने की क्षमता को देखा जा रहा है। यदि यह परीक्षण सफल रहा तो ब्रिज के निर्माण का कार्य यहाँ भी शुरू करा दिया जाएगा। बताया गया कि फल्गु नदी के दोनों तट पर ब्रिज निर्माण के लिए पिलरों के भार सहन की क्षमता की जांच सफल रही है और यहां पिलर बनाए जा रहे हैं। इसके तहत पिलरों की कंक्रीट से ढलाई का कार्य चल रहा है।