देवब्रत मंडल

गया जी के पाम गार्डन के पास गुरुवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ। सीमेंट लदा ट्रक एक ई रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दिया। ई रिक्शा सहित उस पर सवार सभी यात्री पास के नाले में जा गिरे। ट्रक भी पलट गया। जिस पर लदे सीमेंट की कई बोरियां नाले में गिरे यात्रियों के उपर जा गिरा। स्थानीय लोगों ने नाले से एक बच्चे को किसी तरह निकाल कर अस्पताल भेजा है। बाकी सवार लोग नाले में ही सीमेंट की बोरियों के नीचे दबे हुए बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मिस्टर जॉनी ने बताया कि बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से नाले से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया है, जिसकी हालत नाजुक बताई गई है। ट्रक चालक नशे में चूर है। जिसे भी स्थानीय लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़कर बाहर निकाला है। नाले के अंदर गिरे लोगों को भी निकाला जा रहा है। घटना की सूचना के बाद राहत टीम के साथ पुलिस पहुंच गई है। ट्रक चालक नशे की हालात में है। ई रिक्शा चालक और उस पर सवार लोग कहां के रहनेवाले हैं, खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि समय से सूचना दे दिए जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी। स्थिति को देख लोग यही कह रहे हैं कि चालक के नशे में होने की वजह से यह हादसा हुआ है जो रॉंग साइड से ट्रक को ले गया। जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर एक बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है।
