देवब्रत मंडल

गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद ट्रेन से भाग रहे अभियुक्त श्याम कुमार को धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं धनबाद थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है। हत्या के पीछे का कारण है कि श्याम कुमार का अपनी सौतेली मां से अवैध संबंध था। जिसका श्याम कुमार की पत्नी रीना देवी(30) विरोध करती थी। जिसकी हत्या का फुलप्रूफ योजना बनाई लेकिन पुलिस की नजर से बच नहीं सका।
सूचना पर धनबाद आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म पर निगरानी शुरू कर दी
धनबाद जंक्शन के आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि 22 अक्टूबर को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, धनबाद तथा धनबाद पुलिस थाना से सूचना मिली कि 21 अक्टूबर की रात गया में अपनी पत्नी का मर्डर करके एक अभियुक्त गया जंक्शन से ट्रेन पकड़ कर भाग रहा है। इस संबंध में अतरी पुलिस थाना कांड संख्या 429/25 दिनांक 22/10/25 अंतर्गत धारा 103(1) BNS तथा धारा 27 Arms Act के तहत दर्ज किया गया है। तकनीकी आधार पर जांच करने पर पाया गया कि वह ट्रेन नंबर 13546 गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन से भाग रहा है। इसके बाद निगरानी शुरू कर दी गई।
धनबाद जंक्शन के चप्पे चप्पे पर टीम को तैनात किया गया
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया अभियुक्त को पकड़ने के लिए धनबाद स्टेशन पर ट्रेन के आगमन का इंतजार किया गया। इस बीच धनबाद थानाध्यक्ष राम नारायण ठाकुर भी अपने दल बल के साथ जंक्शन पर आ चुके थे। धनबाद के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट धनबाद, सीआईबी, राजकीय रेल थाना धनबाद, धनबाद पुलिस थाना तथा स्थानीय पुलिस के अन्य यूनिटों के अधिकारी व स्टाफ की विशेष टीम को धनबाद रेलवे स्टेशन के महत्वपूर्ण स्थानों, प्लेटफार्म 01, एफओबी तथा सभी निकास द्वार पर तैनात कर दिया गया।
ट्रेन 11:30 बजे धनबाद जंक्शन पर पहुंची
ट्रेन प्लेटफार्म 01 पर समय करीब 11:30 बजे आई। ट्रेन को चेक किया गया तथा फोटो में दर्शाए गए व्यक्ति जैसे ही धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर उतरा, वैसे ही रेसुब पोस्ट धनबाद के सामने स्थित अमूल स्टॉल के पास उक्त व्यक्ति का फोटोग्राफ से मिलान कर रोका गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्याम कुमार, पिता-सत्येंद्र कुमार, पता-सीढ़, थाना-अतरी, जिला-गया बताया।
गया पुलिस की टेक्निकल टीम को सुपुर्द कर दिया गया
उन्होंने बताया नाम व पता सत्यापित होने के बाद अभियुक्त श्याम कुमार को अग्रिम कार्रवाई हेतु धनबाद पुलिस थाना के द्वारा ले जाया गया। जहां कुछ समय बाद डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टेक्निकल टीम पहुंची। जिसमें गया जिला पुलिस के तकनीकी शाखा के अवर निरीक्षक अजय कुमार आदि पहुंच गए। जिन्हें पकड़ाए अभियुक्त को सुपुर्द कर दिया गया। जो अभियुक्त श्याम कुमार को अपने साथ लेकर गया चले गए।
गया एसएसपी ने धनबाद एसएसपी से संपर्क कर जानकारी दी
पुलिस सूत्रों ने बताया गया एसएसपी आनंद कुमार को जब अभियुक्त श्याम कुमार के ट्रेन द्वारा भागने की जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होंने धनबाद एसएसपी से संपर्क कर समन्वय स्थापित कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने की बात कही। सूत्रों की मानें तो अभियुक्त श्याम कुमार के पास रहे मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखकर ट्रैक किया जा रहा था। जिससे उसका लोकेशन ट्रेस होता रहा और ट्रेन जब धनबाद स्टेशन पहुंची तो वह पकड़ा गया।
अभियुक्त का अपनी सौतेली मां के साथ अवैध संबंध, पत्नी करती थी विरोध
ग्रामीण इलाके में इस बात की चर्चा है कि पत्नीहंता श्याम कुमार का अपनी सौतेली मां से अवैध संबंध है। जिसका पत्नी बराबर विरोध किया करती थी। जिसको लेकर श्याम कुमार अपनी पत्नी मृतका रीना देवी को बराबर प्रताड़ित किया करता रहता था। घटना के दिन वह पत्नी रीना देवी को गया जी शहर के रबर डैम घुमाने भी ले गया था लेकिन यहां वह अपनी योजना को अंजाम नहीं दे सका। इसके बाद पत्नी को लेकर गांव सीढ़ लौट रहा था। रास्ते में टेउसा बाजार ले गया। जहां अंधेरा होने का इंतजार किया।
सुनसान और जंगल के रास्ते पत्नी को लेकर गया और हत्या कर दी
सुनसान रास्ते से पत्नी को लेकर जाने लगा। सूत्र बताते हैं कि पत्नी रीना देवी सवाल भी की थी कि इस जंगल और सुनसान रास्ते से क्यों जा रहे हैं तो पति श्याम ने कहा कि इस रास्ते से जल्द घर पहुंच जाएंगे। रात हो चुकी थी और रास्ते में ही उसने अपनी पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जब रात को घर पहुंचा तो उसके 10 साल के बेटे ने माँ के बारे में पूछा तो अटपटा सा जवाब देकर बेटे को बहलाने की कोशिश की।
कुछ दिन पहले ही खरीदा था पिस्टल
मृतका के पुत्र ने इस बात की जानकारी गांव वालों को दिया है कि कुछ दिन पहले ही पिता जी एक पिस्टल खरीदे थे। मां को कई बार खाना भी नहीं देते थे और तरह तरह से प्रताड़ित किया करते थे।
ऐसे बना सौतेली मां से अवैध संबंध जो रीना देवी को नागवार गुजरा
पिता ने अपनी उम्र से बहुत कम उम्र की लड़की से शादी रचा ली थी। गांव में इस बात की चर्चा है कि श्याम कुमार की अपनी मां घर छोड़कर बचपन में ही चली गई थी तो श्याम के पिता ने अपने से बहुत ही कम की लड़की से दूसरी शादी रचा ली। उस वक्त श्याम की उम्र 13-14 वर्ष की रही होगी। पिता कोलकाता में काम करने के लिए चले जाते थे। इस बीच उम्र के जिस पड़ाव पर अक्सर बच्चे विपरीत लिंग वाले के प्रति आकर्षण में आ जाते हैं, वहीं श्याम और सौतेली मां के बीच हो गया।
पिता को पता चला तो श्याम की शादी रीना से करवा दी
जब यह बात श्याम के पिता को पता चला तो उन्होंने श्याम की शादी रीना देवी से करा दी लेकिन श्याम का लगाव अपनी पत्नी रीना से कम और सौतेली मां से ज्यादा लगा रहा। जो पत्नी रीना को नागवार लगने लगा था और जिसका वह विरोध करने लगी थी। चर्चा है कि पत्नी को इस रास्ते से हटाने के लिए श्याम ने पत्नी की हत्या करने की योजना बनाई और उसने रीना देवी को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या में प्रयुक्त पिस्टल पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया
बताया गया कि जिस पिस्टल से श्याम कुमार ने गोली मारकर पत्नी रीना देवी की हत्या कर दी थी उस पिस्टल को डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के पास एक खजूर के पेड़ से बरामद कर लिया है। ग्रामीणों की एक शिकायत यह भी है कि थानाध्यक्ष को सूचना ग्रामीणों के द्वारा दिए जाने के लिए फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जैसा कि चर्चा में है कि डीएसपी के भी फोन कॉल को रिसीव नहीं किया गया था।
