गंगा दामोदर एक्स. ट्रेन के नीचे आई एक महिला की आरपीएफ ने बचाई जान, महिला पटना जा रही थी

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1222162507 17618157640581812847498919074182 गंगा दामोदर एक्स. ट्रेन के नीचे आई एक महिला की आरपीएफ ने बचाई जान, महिला पटना जा रही थी
महिला यात्री व आरपीएफ के पदाधिकारी

29 अक्टूबर को भीड़ नियंत्रण एवं ट्रेन पासिंग के लिए ड्यूटी पर तैनात रेसुब के सब-इंस्पेक्टर ने ट्रेन के नीचे आई एक महिला की जान बचा लिया। इसके लिए महिला ने आरपीएफ के प्रति अपना आभार जताया है। आरपीएफ पोस्ट धनबाद के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के नेतृत्व में पोस्ट तथा सीआईबी के अधिकारी व स्टाफ तैनात थे। लाउड हेलर एवं सुरक्षा उपकरणों के साथ यात्रियों को जागरूक कर रहे थे। इसी दौरान समय करीब रात के 22:50 बजे ट्रेन संख्या 13329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर प्लेसमेंट हेतु आई। अत्यधिक भीड़ के कारण चलती ट्रेन में एक महिला गेट के हैंडल को पकड़ने का प्रयास की तथा इसी दौरान असंतुलित होकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में गिर गई। तत्काल ड्यूटी में तैनात उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह के द्वारा उक्त महिला का दोनों हाथ पकड़कर उसके शरीर को सीधा किया गया तथा रॉलिंग होने से रोक लिया। उन्होंने एक झटके में महिला को ट्रेन एवं प्लेटफार्म के बीच से बाहर निकाल लिया। गाड़ी रुकने के उपरांत महिला को सुरक्षित ट्रेन के जनरल कोच में सीट दिलाकर बिठाया गया। बाद में उक्त महिला ने पूछने पर अपना नाम रिंकी देवी, उम्र-करीब 40 वर्ष, पता धनबाद बताई। जिन्होंने बताया कि उसे आरा जाना है, जिसके लिए धनबाद से पटना जाने हेतु गंगा दामोदर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए अपने परिवार के साथ धनबाद रेलवे स्टेशन आए थे। ट्रेन प्लेस होने के समय प्लेटफार्म संख्या 02 पर मेरा संतुलन बिगड़ गया तथा ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में नीचे ट्रैक पर आ गई। महिला ने कहा कि सर नहीं होते तो मेरी जान चली गई होती। आरपीएफ के जीवन रक्षा के कार्य के लिए वहां उपस्थित सभी यात्रियों के द्वारा बहुत धन्यवाद व सराहना की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *