देवब्रत मंडल

रेलवे सुरक्षा बल के आसूचना शाखा के एक सहायक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल अंतरविभागीय परीक्षा के दौरान आपस में बात करते हुए पकड़े गए हैं। इन दोनों अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान एक दूसरे के साथ बात करने के कारण परीक्षा देने से रोक दिया गया और केंद्र से बाहर कर दिया गया।
मामला अंतर्विभागीय प्रोन्नति के लिए परीक्षा से जुड़ा
मामला अंतर्विभागीय प्रोन्नति परीक्षा से जुड़ा हुआ बताया गया है। इस संबंध में केंद्र के वीक्षक ने वरीय अधिकारी को अवगत कराया है। बताया गया कि 05.11.2025 को पूर्व मध्य रेलवे में उपनिरीक्षक (S I) अंडर-72 के पद पर चयन हेतु परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा केंद्र ईसीआरएसएसएस, खगौल, दानापुर, पटना में आयोजित की गई थी।
बातें करते हुए गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
इस परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी अनिल कुमार चौधरी, सहायक उपनिरीक्षक आरपीएफ/सीआईबी/गया, जिनका रॉल नंबर (अनुक्रमांक-10392) और दीपक कुमार ओझा, कांस्टेबल, आरपीएफ/सीआईबी/गया, जिनका रॉल नंबर (अनुक्रमांक-10393) है को परीक्षा केंद्र के कक्ष संख्या-11 में लगे सीसीटीवी कैमरे में आपस में बात करते हुए देखा गया।
वीक्षक ने नोडल अधिकारी को सौंप दी है रिपोर्ट
पारदर्शिता बनाए रखने के परीक्षा संचालन कराने वाले अधिकारियों ने केंद्र के कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगा रखे थे। जिसका मोनेटरिंग कंट्रोल रूम में किया जा रहा था। जिसके माध्यम से दोनों को बातें करते हुए देखते ही दोनों अभ्यर्थियों को तुरंत परीक्षा देने से रोक दिया गया और कक्ष से बाहर निकाल दिया गया।
दोनों अभ्यर्थियों ने उत्तर कर दिया है प्रस्तुत
सूत्रों की मानें तो इन दोनों अभ्यर्थियों ने परीक्षा समाप्त होने पर अपने उत्तर प्रस्तुत कर दिए हैं। बताया गया कि उपनिरीक्षक/जय शंकर यादव, आरपीएफ पोस्ट नौगछिया, सोनपुर मंडल, पूर्व मध्य रेलवे को उक्त कक्ष में निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया था। बता दें कि हाल ही में नौगछिया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक को निगरानी विभाग ने पकड़ा था।
