देवब्रत मंडल

गया नगर विधानसभा क्षेत्र में चल रही चुनावी प्रक्रिया के दौरान सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो संदेश प्रसारित करने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. मोहन श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गया के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में 13 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा कथित रूप से भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।
इस पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना में कांड संख्या 514/25 दर्ज की गई है। मामले में भारतीय दंड संहिता की धाराएँ 174, 175, 192, 196, 224, 353, 352 एवं 123(4), 125 RP ACT तथा आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा कायम किया गया है।
पुलिस ने बताया कि उक्त वीडियो की सत्यता एवं उसके स्रोत की जांच की जा रही है। प्रशासन ने चुनावी माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।
गया पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि चुनाव के दौरान संयम बरतें और किसी भी प्रकार के भड़काऊ या भ्रामक संदेशों से दूर रहें। यदि किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो, तो तत्काल अपने नजदीकी थाने को सूचित करें।
