देवब्रत मंडल

गया जी शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मोहल्ले में दोपहर बाद सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मानपुर बुनियादगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले विश्वजीत कुमार के रूप में हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। भारी भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विश्वजीत स्कूटी से प्रेतशिला की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर पर बालू लदी थी। अचानक हुई टक्कर में विश्वजीत सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही डेल्हा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने मीडिया को बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।
इधर जानकारी प्राप्त हो रही है कि मृतक की शादी हाल ही में हुई थी। जिनके पिता का नाम
प्रेम नारायण है। जो कि मानपुर बुनियादी गंज थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान पटवा टोली के पास रहते हैं। जिनका अपना आटा चक्की का मिल है। मृतक विश्वदीप छोटकी नवादा पाँचबिगहिया स्थित एक करीबी दोस्त के घर निमंत्रण पत्र देने के लिए जा रहा था और इसी बीच गांधी मोड़ के पास एक जदयू नेता के घर के सामने से अपनी स्कूटी से जा रहा था और बालू लदे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल के पास ही अधिक मात्रा में रक्तस्राव के कारण डेथ हो गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के पास रहे मोबाइल से परिजनों का पता लगाकर उन्हें सूचना दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने मृतक की पहचान की। इसके बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है कि आखिर किस वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप कर आगे की जांच में जुट गई।
घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों का कहना था कि इस सड़क पर बालू लदे ट्रैक्टर सुबह से ही तेज गति से चलने लगते हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा बालू लदे ट्रैक्टर से हुई है या फिर किसी अन्य वाहन की चपेट में आने से हुआ है।
