अनियंत्रित एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से करें परहेज, आईएमए के कार्यक्रम में दी गई सलाह

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1359777182 17636365627386540381450996528569 अनियंत्रित एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से करें परहेज, आईएमए के कार्यक्रम में दी गई सलाह
IMA के पदधारक

एन्टी माइक्रोबॉयल रेसिस्टेंस Antimicrobial Resistance (AMR) Week पर भारतीय चिकित्सा संघ, गया द्वारा अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के आउटडोर में एक  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान यहां मौजूद मरीजों, उनके पररजनों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को Antimicrobial Resistance से होनेवाले कुप्रभाव पर विस्तृत जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. अभय नारायण राय ने बताया कि यह बीमारी अनावश्यक और अत्यधिक (अनियंत्रित) एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से होती है। शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। बैक्टीरिया का प्रभाव पड़ता है, इसलिए रोग को ठीक करना मुश्किल हो जाता है। कार्यक्रम में भारतीय चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह, सचिव डॉ विमलेन्दु विमल, उपाध्यक्ष डॉ वी. वी. सिंह, डॉ एल. एम. सिंह, डॉ नीरज कुमार ने भी एटीमाइक्रोबॉयल रेसीस्टेंस से लोगो को बचने की सलाह दी।कार्यक्रम का समापन डॉ. राम सेवक प्रसाद सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *