गुरुद्वारा रोड स्थित एक घर में लगी आग, सामाजिक कार्यकर्ता ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, हादसा होने से बच गया

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1836705835 17637415380491434881015193213219 गुरुद्वारा रोड स्थित एक घर में लगी आग, सामाजिक कार्यकर्ता ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, हादसा होने से बच गया
आग पर काबू पाने की कोशिश करते फायर स्टेशन के कर्मचारी

गया जी शहर में शुक्रवार की देर शाम एक घर में आग लग गई। इसके बाद घरवाले परेशान हो गए। इस घटना की जानकारी जब आसपास के लोगों तक पहुंची तो सामाजिक कार्यकर्ता रामजी केसरी ने डायल 112 और फायर स्टेशन को इस घटना की सूचना दी। इसके बाद टीम पहुंची तो आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रेखा स्वीट्स के सामने बृजकिशोर प्रसाद के घर में खाना बनाने के दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर से गैस लीक करने के कारण आग लग गई। इसके बाद घर वाले घबरा गए। बताया गया कि इस जगह पर अरविंद नामक व्यक्ति आलू कचालू की दुकान लगाते थे, जो अब जीवित नहीं हैं, उन्हीं के सामने बृजकिशोर प्रसाद के घर में आग लग गई थी।
इस मकान में कई किरायेदार भी रह रहे हैं जो इस घटना के बाद घबरा गए थे। इस संबंध में पूछे जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता रामजी केसरी ने बताया कि आग लगने की घटना की सूचना जैसे ही उन्हें मिली तो फायर ब्रिगेड और डायल 112 को सूचना दी। त्वरित राहत दल मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं है। करीब 15-20 हजार रुपये के आसपास की क्षति पहुंची होगी। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत ही पहुंच गई और बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *