पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का पाँच दिवसीय योग्यता शिक्षा आधारित कार्यशाला आरंभ

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 848987432 17639954045846878690014695217252 पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का पाँच दिवसीय योग्यता शिक्षा आधारित कार्यशाला आरंभ

पटना संभाग के तत्वावधान में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 01, गया द्वारा आयोजित ‘रूपांतर’ कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (हिंदी) के लिए योग्यता आधारित शिक्षा (CBL) पर पाँच दिवसीय ऑफलाइन कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की प्रमुख बातें

  • समय: 24 – 28 नवंबर 2025
  • स्थल: होटल डेल्टा इंटरनेशनल, बोधगया
  • उद्घाटन: विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने मुख्य संसाधकों – स्वाति परमार एवं एकता वत्स को पुष्पगुच्छ एवं शॉल से स्वागत किया।
  • शुरूआत: विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना से हुई।
  • मुख्य संबोधन: प्राचार्य गुप्ता ने CBL की आवश्यकता व प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला।
  • मंच संचालन: डॉ. ललिता श्रीवास्तव ने किया।

आभारी सहयोग

  • अनुपम भारद्वाज, सैयद शाकिब महमूद, किरण कुमारी, आरती कुमारी

उद्देश्य

  • शिक्षकों को CBL के सिद्धांत, विधियाँ एवं मूल्यांकन पद्धतियों में निपुण बनाना, जिससे कक्षा‑कक्ष में प्रभावी शिक्षण सुनिश्चित हो।

यह कार्यशाला शिक्षकों के पेशेवर विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका प्रत्यक्ष लाभ विद्यार्थियों तक पहुँचेगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *