नगर विधायक का स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन ने किया भव्य स्वागत, समस्याओं को दूर करने का दिलाया भरोसा

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 718057671 17640836601481511118838005592598 नगर विधायक का स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन ने किया भव्य स्वागत, समस्याओं को दूर करने का दिलाया भरोसा
विधायक का स्वागत करते संघ के अध्यक्ष व सचिव


जिला अतिथि गृह सभागार, गया में आज एक महत्वपूर्ण समारोह आयोजित हुआ। पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार का स्ट्रीट वेंडर्स एसोशिएशन ने उनका अभिनंदन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत गिरि, सचिव कृष्ण देव पांडे तथा गया शहर के 11 मार्केट कमिटी के पदाधिकारी ने नौंवीं बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने पर हर्ष व्यक्त किया।

वेंडरों की समस्याओं को विस्तार से सुना

डॉ. प्रेम कुमार को एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों की विभिन्न समस्याओं जैसे लिचिंग, साफ‑सफाई, लाइटिंग और लिटिगेशन रिलेटेड मुद्दे  को विस्तार से सुना। एसोशिएशन ने इन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु डॉ. प्रेम कुमार से विशेष अनुरोध किया।

विधायक ने दिया समन्वय स्थापित कर हित में कार्य करने का अश्वासन

डॉ. प्रेम कुमार ने आश्वासन दिया कि वह इस दिशा में आवश्यक प्रशासनिक कदम उठाएंगे और स्थानीय निकाय के साथ समन्वय कर वेंडरों के हित में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा, “स्ट्रीट वेंडरों का विकास शहर के विकास का अहम हिस्सा है; हम उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करेंगे।”

समारोह का संचालन एसोशिएशन के सचिव कृष्ण देव पांडे ने किया, जबकि सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे संवाद को जारी रखने की उम्मीद जताई।

मुख्य बिंदु

  • डॉ. प्रेम कुमार ने स्ट्रीट वेंडरों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया।
  • एसोशिएशन ने 11 मार्केट कमिटी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर मुद्दों पर चर्चा की।
  • कार्यक्रम में फूलों के गुलदस्ते से डॉ. प्रेम कुमार का स्वागत किया गया।

केपी रोड के दुकानदार संघ का हिस्सा नहीं

यह समारोह गया शहर के वेंडरों के हित में एक सकरात्मक कदम माना जा रहा है। फिर भी यह बात हर बार उठती है कि आखिर केपी रोड के फुटपाथ दुकानदार अतिक्रमण कर यातायात को प्रभावित कर रहे हैं। इस पर सचिव श्री पांडेय ने बताया कि केपी रोड के फुटपाथ के दुकानदार उनके संघ का अंग अबतक नहीं हैं। यदि यहां के फुटपाथी दुकानदार साथ आते हैं तो उनकी भी समस्याओं को संघ के माध्यम से हल निकालने का प्रयास किया जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *