देवब्रत मंडल

गया जी के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक उजले रंग की स्कोर्पियो वाहन को अपराधी लेकर भाग निकला। अपराधी इतना शातिर बदमाश है कि वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम को कुछ किमी आगे बढ़ने के बाद बंद कर दिया। हालांकि चोरी की पूरी वारदात घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने कोतवाली थाना की पुलिस को सीसीटीवी का फुटेज उपलब्ध करा दिया है। इस मामले को लेकर पीड़ित शैलेंद्र कुमार ने कांड दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पीड़ित मीर अबु सालेह रोड मोहल्ले के निवासी
घटना कोतवाली क्षेत्र के मीर अबु सालेह रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के सामने की है। पीड़ित शैलेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन पत्र में बताया है कि 06 दिसंबर 2025 की रात उनकी उजले रंग की स्कोर्पियो वाहन, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH10BK 6706 को अपने घर के सामने पार्क किया था। मॉडल S7 है।
दो अज्ञात बदमाशों ने दिया कांड को अंजाम
उन्होंने बताया कि अपराधी छोटे चारपहिया वाहन से आए थे। देर रात चोरी हो गई। उन्होंने कहा है कि उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक किया तो देखा जा रहा है कि दो अज्ञात व्यक्ति उनके वाहन का गेट का लॉक खोलकर दोनों वाहन के अंदर घुसे थे और वाहन चोरी कर ले भागे।
जहानाबाद के आसपास तक दिखा लोकेशन
शैलेंद्र ने बताया कि उनके वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था। जीपीएस सिस्टम के अनुसार जब चेक किया तो पता चल रहा है कि जहानाबाद के आसपास उनका वाहन का लोकेशन बता रहा था।
जीपीएस सिस्टम को अपराधियों ने बंद कर दिया
इसके बाद शातिर बदमाशों ने वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम को बंद कर दिया। इसके बाद पता नहीं चल पाया कि इसके बाद अपराधी उनके वाहन को किस दिशा में कहां ले गए।
पीड़ित के बयान पर कांड हुआ दर्ज, जांच शुरू
कोतवाली थाना में पीड़ित शैलेंद्र कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कांड संख्या 549/25 बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
