देवब्रत मंडल

ज़िला पदाधिकारी गया शशांक शुभंकर ने भूमि राजस्व के कार्य में लापरवाही को लेकर टिकारी अंचल के राजस्व कर्मचारी रंजन पासवान को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी प्रारंभ कर दिए हैं। राजस्व कर्मचारी टिकारी द्वारा दाखिल खारिज में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है साथ ही राजस्व विभाग के फर्स्ट कम फर्स्ट आउट (फीफो) नियम का पालन नहीं किये हैं। इसके अलावा 75 दिनों से अधिक अवधि तक आवेदनों को बिना कारण अपने स्तर पर लंबित रखे हैं। जिसके कारण आम जनता को जमीन संबंधित समस्याएं आयी है। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने यह कार्रवाई की है। ज़िला पदाधिकारी ने कहा है कि ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य की जा रही है, कही से भी किसी व्यक्ति को ह्रास करने/ बिना कारण के आवेदनों को अपने स्तर पर लंबित रखने की सूचना प्राप्त होगी, तो जांचोपरांत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
