गया जंक्शन: डेल्हा साइड ऑटो स्टैंड पर व्यवस्था को लेकर एसएस ने लिखा पत्र, त्वरित कार्यवाही नहीं दिखाई दी

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image764902537 17656398365385901566632132943749 गया जंक्शन: डेल्हा साइड ऑटो स्टैंड पर व्यवस्था को लेकर एसएस ने लिखा पत्र, त्वरित कार्यवाही नहीं दिखाई दी
पेड़ पर टंगा एक छोटा सा बोर्ड, बाकी कहीं नहीं

पिछले कुछ दिनों से गया जंक्शन के डेल्हा साइड में ऑटो स्टैंड पर चालकों से मनमाना शुल्क वसूले जाने का मामला गरम है। एक तरफ जहां ऑटो चालक मनमानी के खिलाफ एकजुटता दिखाई है। वहीं मगध प्रमंडलीय आयुक्त से लेकर डीएम, एसएसपी, डेल्हा थाना, जीआरपी थाना, आरपीएफ पोस्ट एवं सीनियर डीसीएम को ऑटो रिक्शा चालकों ने संयुक्त हस्ताक्षर करते हुए आवेदन देकर ठीकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। जब यह मामला तूल पकड़ने लगा है तो गया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक बिनोद कुमार सिंह ने मीडिया में आ रही खबरों पर स्वयं संज्ञान लिया है। अब इन्होंने स्टैंड(पार्किंग स्थल) पर नियमों के तहत कार्रवाई के लिए एक पत्र लिखा है।

एसएस ने सीएसजी व आईओडब्ल्यू को लिखा पत्र

रेलवे सूत्रों ने बताया कि स्टेशन अधीक्षक श्री सिंह ने शनिवार को एक पत्र सीएसजी (वाणिज्य पर्यवेक्षक(सामान्य) एवं आईओडब्ल्यू (वरीय अनुभाग अभियंता(कार्य) को लिखकर कहा है कि डेल्हा साइड में ऑटो स्टैंड(पार्किंग स्थल) पर सीमांकन करते हुए निर्धारित स्थल पर ही वाहन पार्किंग सुनिश्चित करें।



एसएस ने ये आवश्यकता बताई है

image editor output image768596621 17656400126366276817116423719659 गया जंक्शन: डेल्हा साइड ऑटो स्टैंड पर व्यवस्था को लेकर एसएस ने लिखा पत्र, त्वरित कार्यवाही नहीं दिखाई दी
बंजारे डाले हुए हैं यहां डेरा

साथ ही पार्किंग  की सूचीस्थल पर निर्धारित शुल्क की सूची पर्याप्त संख्या में लगाए जाने की आवश्यकता बताई है। ताकि सभी चालक एवं आम लोगों को पता चले कि क्या दर रेल द्वारा निर्धारित किया गया है।

एक सूखे पेड़ पर छोटा सा बोर्ड लगाया गया है

शनिवार को magadhlive की टीम एसएस के इस आदेश का त्वरित अनुपालन हुआ या नहीं। इसकी जानकारी लेने स्टैंड पर पहुंचे तो देखा कि एक छोटा सा डिस्प्ले बोर्ड एक सूखे पेड़ पर टंगा हुआ। जिस पर सभी की नजरें नहीं जा सकती है।

image editor output image 1603599953 17656399866938635514083172069146 गया जंक्शन: डेल्हा साइड ऑटो स्टैंड पर व्यवस्था को लेकर एसएस ने लिखा पत्र, त्वरित कार्यवाही नहीं दिखाई दी

पार्किंग स्थल को चिन्हित नहीं किया गया

पार्किंग स्थल को चिन्हित नहीं किया गया था। जिसका नतीजा यह देखने को मिले कि ऑटो रिक्शा स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार के पास लगे थे। जब चालकों से पूछा गया कि स्टैंड पर वाहन का पड़ाव क्यों नहीं करते हैं तो चालकों ने कहा उन्हें मालूम नहीं कि किस जगह पर स्थल निर्धारित किया गया है।

प्रति ट्रिप ₹ 10 और 20 रुपये होने लगी वसूली

कई चालकों ने बताया कि अब हर ट्रिप में ई रिक्शा चालकों से ₹ 10/- लिया जाने लगा है। दिन भर में जितने बार आते हैं उतनी बार 10 रूपये ई रिक्शा चालकों से और 20 रुपये ऑटो चालक से लिया जा रहा है। ऐसे में एक दिन में 100-150 रुपये देने पड़ रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *