देवब्रत मंडल


पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय संख्या 1, गया जी में मंगलवार को वार्षिक समारोह (उन्नयन) का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुमार पंकज, अपर जिला मजिस्ट्रेट (आपदा प्रबंधन) एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष द्वारा किया गया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक समारोह आयोजित किया जाना एक परंपरा है, जिसका उद्देश्य नृत्य, संगीत, कला एवं संस्कृति जैसे सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में विद्यार्थियों की विविध प्रतिभाओं को विभिन्न रूपों, रंगों और आयामों में प्रस्तुत करना है। इस अवसर पर संगीतमय प्रस्तुतियाँ, नृत्य- नाटिकाएँ तथा संगीतात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। नृत्य समूह, अंग्रेज़ी एवं हिंदी नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य अनेक कार्यक्रमों के साथ-साथ दर्शक अंत तक अपनी स्थान से जुड़े रहे। समारोह में अभिभावकगण, प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ, शिक्षकगण, विद्यालय के कर्मचारी तथा विभिन्न क्षेत्रों से पधारे गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को स्मृति-चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने विद्यार्थियों में समग्र व्यक्तित्व विकास, करियर निर्माण एवं चरित्र निर्माण के महत्व पर भी प्रकाश डाला। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विगत कुछ वर्षों में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय संख्या 1, गया जी द्वारा प्राप्त उपलब्धियों एवं मील के पत्थरों की जानकारी दी। उन्होंने भविष्य के नागरिकों के निर्माण तथा राष्ट्र-निर्माता तैयार करने में विद्यालय की भूमिका पर विशेष बल दिया।
