विंटर पैट्रोलिंग और ऑल राइट सिग्नल का हो रहा आदान प्रदान, रेलकर्मी इस कड़ाके की ठंड में भी दिखे सजग

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1737176609 17663118700638040320356807573604 विंटर पैट्रोलिंग और ऑल राइट सिग्नल का हो रहा आदान प्रदान, रेलकर्मी इस कड़ाके की ठंड में भी दिखे सजग
फूटप्लेट निरीक्षण करते डीआरएम

डीडीयू-गया रेलखंड का डीआरएम ने किया नाइट फुटप्लेट, कोहरे के मौसम में देखी परिचालन व्यवस्था

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में संरक्षित एवं सुचारू रेल परिचालन सुनिश्चित रखने की दिशा में मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने 20 दिसंबर की रात डीडीयू–गया–डीडीयू खंड पर दो चरणों में फुटप्लेट निरीक्षण किया। निरीक्षण के प्रथम चरण में ट्रेन संख्या 13010 दून एक्सप्रेस के इंजन में डीडीयू से गया तक तथा द्वितीय चरण में ट्रेन संख्या 12313 सियालदह–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में गया से डीडीयू तक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण शनिवार शाम लगभग 18:40 बजे डीडीयू से प्रारंभ होकर रविवार रात्रि 1:38 बजे डीडीयू वापसी तक लगभग 7 घंटे तक लगातार संचालित रहा।

निरीक्षण का उद्देश्य

डीआरएम ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य कोहरे की स्थिति में रेल परिचालन, चालक दल की सतर्कता, सिग्नलिंग एवं गति प्रतिबंधों (Speed Restrictions) के अनुपालन, रात्रिकालीन ट्रैक पेट्रोलिंग, स्टेशन स्टाफ की सजगता, संरक्षा संकेतों (Safety Boards) की दृश्यता तथा खंड में परिचालन व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन करना था।

सभी रेलकर्मी ड्यूटी पर समर्पण भाव से मिले

निरीक्षण के दौरान चालक दल द्वारा सिग्नल पहलुओं (Signal Aspects) की स्पष्ट घोषणा, गति संकेतों का पालन, तथा आपातकालीन ब्रेकिंग की तत्परता (Emergency Brake Readiness) जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं का अवलोकन किया गया। खंड में शीतकालीन गश्ती (Winter Patrolling) सक्रिय रूप से संचालित हो रही थी तथा सभी स्टेशनों पर ऑल राइट सिग्नल का आदान-प्रदान किया जा रहा था।

image editor output image 1736253088 1766311929615767559550319726227 विंटर पैट्रोलिंग और ऑल राइट सिग्नल का हो रहा आदान प्रदान, रेलकर्मी इस कड़ाके की ठंड में भी दिखे सजग
लोको पायलट से संवाद करते डीआरएम

चालक दल से डीआरएम ने किया संवाद, की सराहना

निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने चालक दल से संवाद कर ठंड एवं कोहरे जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनके समर्पण और सजगता की सराहना की तथा संरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उत्साहवर्धन किया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर सूक्ष्म सुधार हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार व संबंधित अन्य उपस्थित रहे।

डीडीयू मंडल संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस प्रकार के निरीक्षणों के माध्यम से परिचालन की गुणवत्ता, विभागीय समन्वय एवं सतत सुधार की दिशा में निरंतर कार्यरत है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *