देवब्रत मंडल

बीत चुके वर्ष 2025 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे सम्पति की सुरक्षा,भीड प्रबंधन तथा कानुन व्यवस्था बनाये रखने के उद्वेश्य से निंरतर सक्रिय एवं प्रभावशाली कार्यवाही की गई। इस अवधि में रेसुब पोस्ट गया के पूर्व प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश एवं वर्तमान प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव का समग्र प्रर्दशन सराहनीय एवं उत्कृष्ट रहा।
आइये जानते हैं किस क्षेत्र में क्या क्या उपलब्धियां रही थी
- (01)यात्री सुरक्षा से संबंधित कुल 50 मामलों को उदभेदित करते हुए 85 अपराधी को गिरफ्तार कर अग्रीम कार्रवाई हेतु जीआरपी गया को सूर्पद किया गया है।
- (02) आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत भूल भटके, गुमशुदा नाबालिक 137 लडका और 48 लडकी कुल 185 बच्चे को रेश्क्यू करते हुए चाइल्ड हेल्प लाइन गया को सुरक्षित देख रेख हेतु सुर्पूद किया गया है।
- (03) यात्रियों के यात्रा के दौरान छुटे हुए कुल 150 सामानों कीमत 17 लाख 53 हजार 500 रूपये को ऑपरेशन अमानत के तहत बरामद करते हुए उन्हें सुर्पूद किया गया।
- (04) ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत 05 महिला एवं 07 पुरूष कुल 12 व्यक्तियों की जान की रक्षा की गई।
- (05) ऑपरेशन सेवा के तहत कुल 25 व्यक्तियों को सेवा प्रदान किया गया।
- (06) अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले के विरूद्व ऑपरेशन सर्तक के तहत कार्रवाही करते हुए 60 मामलों को उदभेदित कर 2018 लीटर जिसकी कीमत 10 लाख 39 हजार 786 रूपये की बरामदगी करते हुए 59 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
- (07)अवैध रूप से नशीले पदार्थ की तस्कर करने वाले के विरूद्व ऑपरेशन नारकोश के तहत कुल 12 मामलों को उदभेदित करते हुए 177.647 किलोग्राम गांजा, 2.5 किलोग्राम अफीम एवं 133.360 किलोग्राम डोडा कीमत 91 लाख 98 हजार 75 रूपये की बरामदगी कर कुल 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
- (08).ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत कुल 04 प्रसव महिला को सहयोग प्रदान किया गया है।
- (09).रेल टिकट के अवैध करोबार करने वाले के विरूद्व ऑपरेशन उपलब्ध के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 03 मामलों को उदभेदित कर 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
- (10).मानव तस्कर के विरूद्व कार्रवाई करते हुूए ऑपरेशन आहट के तहत 02 मामलों को उदभेदित कर 09 बच्चे को रेश्क्यू करते हुए 03 मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
- (11).रेलवे भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले के विरूद्व ऑपरेशन भूमि के तहत कुल 64 साफ्ट एवं हार्ड इनक्राचमेंट को रिमूवल कराया गया है।
- (12).वन्य जीव प्राणी की रक्षा करते हुए ऑपरेशन विलेप के तहत कुल 237 जीवती कछुआ कीमत 01 करोड 13 लाख रूपये की बरामदगी कर वन्य विभाग गया को सूर्पूद किया गया है। साथ ही साथ 1160 किलोग्राम जंगली लकडी कीमत ₹23,700 को भी बरामद कर वन्य विभाग गया जी को सूर्पूद किया गया।
- (13).रेल सम्पति की चोरी में संलिप्त अपराधी के विरूद्व कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन रेल सुरक्षा के तहत कुल 10 मामालों को उदभेदित कर 89484 रूपये की रेल संपत्ति को बरामद कर 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
- (14).ऑपरेशन डिग्नीटी के तहत 15 महिला एवं 05 पुरूष को रेस्क्यू कर उनके परिजन को सूर्पूद किया गया।
- (15).ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत अन्य एजेंसियों को सहयोग करते हुए 10 अपराधी को गिरफ्तार करके सुपुर्द किया गया है।
- (16).रेल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले कुल 2310 व्यक्यिों केा गिरफ्तार किया गया।
- (17) वर्ष 2025 के दौरान महाकुंभ मेले के दौरान भीड, होली की भीड़, कांवरियों की भीड़, पितृपक्ष मेला के समय की भीड़, छठ की भीड, दीपावली की भीड़ तथा इलेक्शन के समय भीड़ का कुशल प्रबंधन करते हुए सकुशल विधि व्यवस्था बनाए रखा गया।
