देवब्रत मंडल

गया जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र यानी एक नंबर गुमटी के आसपास से रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने विदेशी शराब की बड़ी खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके तार इसी एक नंबर रेलवे गुमटी के आसपास शराब के एक कारोबारी से जुड़े हुए हैं। हालांकि इसका खुलासा आरपीएफ की टीम ने नहीं की है लेकिन चर्चा है कि गिरफ्तार विकास और अजय ट्रेनों से शराब की खेप लाता है और उसे ‘बाबू’ नामक शराब कारोबारी खपाया करता है।
आरपीएफ पोस्ट, गया के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि वे और सीआईबी के निरीक्षक चंदन यादव के नेतृत्व में एक टीम आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी कर रहे थे। इसी क्रम में गया जंक्शन के दक्षिण दो व्यक्तियों को चहलकदमी करते हुए देखा। जिस पर संदेह हुआ तो दोनों को रोका गया। जिसके पास पांच भरे हुए बैग थे। जांच में बैग में भारी मात्रा में विदेशी शराब मिले। जिसकी मात्रा और कीमत क्रमशः करीब 162 लीटर और कीमत करीब एक लाख 83 हजार रुपए है। जिसे जब्त करते हुए अजय और विकास को गिरफ्तार करते हुए गया रेल थाना के हवाले कर दिया गया। जहां से दोनों के विरुद्ध कांड अंकित करते हुए न्यायालय में उपस्थापित कराया गया। न्यायालय के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अजय कुमार गया नगर निगम के वार्ड नं 18 के दुल्हीनगंज मोहल्ले का रहने वाला है जबकि विकास कुमार गया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 02 के छोटकी डेल्हा मोहल्ले का रहने वाला बताया गया है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अजय और विकास ट्रेन द्वारा शराब की खेप लाया था, जिसे गया जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र एक नंबर गुमटी के आसपास बाबू नामक व्यक्ति को शराब दिया करता है, जिसे ‘बाबू’ बिक्री किया करता है।
