न्यूज़ डेस्क

गया जी में हर घर नल जल योजना में हुए कथित तौर पर घोटाला की जांच सहित जनहित के कई मुद्दों को लेकर वार्ड नं 04 की पार्षद अनुपमा कुमारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गई हैं। जिन्होंने प्रण किया है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो भूख हड़ताल के दौरान यदि मृत्यु हो जाती है तो उनकी किडनी किसी जरूरतमंद को दान में दे दिया जाए।

बुडको के खिलाफ लोगों में आक्रोश, जांच की मांग
गया जी शहर के बालाजी नगर मोड़ के पास रामशीला-प्रेतशिला रोड के किनारे गुरुवार को आमरण अनशन पर बैठीं पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड में तथा अन्य वार्डों में नल जल योजना का क्रियान्वयन बुडको(बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड)द्वारा किया गया है लेकिन आज इनके द्वारा बिछाई गई जलापूर्ति पाइप उनके वार्ड सहित कई वार्डों में फटी हुई है। सड़क समेत कई गलियों में लाखों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। सड़कों पर जल जमाव हो रहे हैं। कई घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। जिसे पीने से लोग बीमार हो रहे हैं। सड़कें टूटकर बर्बाद हो रही है। जिसके कारण जगह जगह सड़कें गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं। लोगों को पैदल और वाहनों से चलने में परेशानी हो रही है। उन्होंने अनशन स्थल से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कई ऐसे इलाके हैं जहां गरीब, दलित और संपन्न वर्ग के लोग रह रहे हैं, जहां जलापूर्ति पाइप नहीं बिछाई गई है। जिससे यह योजना पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है।

मजबूर होकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा
उन्होंने कहा कि आज से पहले उन्होंने कई बार जिले के डीएम, नगर निगम के आयुक्त, मेयर आदि पदाधिकारियों को लिखित आवेदन देकर इसकी मरम्मत कराने, पाइप लाइन बिछाने की मांग कर चुकी हूं लेकिन किसी ने इस गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद मजबूर होकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है। उन्होंने अनशन शुरू करने से पहले जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यदि अनशन के दौरान उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनकी किडनी किसी जरूरतमंद इंसान को दान कर दिया जाएगा।

क्षेत्र के लोगों को पानी दिलाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस को रोक दिया गया था
अनशन स्थल पर आयोजित सभा को पूर्व पार्षद डॉ विनोद कुमार मंडल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक समय था कि बागेश्वरी, छोटकी नवादा, संजय नगर, बागेश्वरी बम बाबा, न्यू कॉलोनी बागेश्वरी, कॉटन मिल, खरखुरा आदि मोहल्ले में जब पानी की घोर किल्लत हुआ करता था तो उन्होंने इस क्षेत्र में पानी की व्यवस्था करने के लिए धरना, प्रदर्शन, आमरण अनशन किया। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को बागेश्वरी गुमटी के पास रोकने का काम कर क्षेत्र के लोगों को पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए सरकार और प्रशासन को मजबूर करने का काम किया गया था लेकिन आज स्थिति बिल्कुल ही उलट गया है। आज नल जल योजना का क्रियान्वयन जैसे तैसे तो किया गया लेकिन जगह जगह पर पाइप फट गए हैं। लोगों को इससे समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना में घोटाले की बू आती है। जिसकी जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जल जमाव के कारण सड़क जर्जर हो गई है। जिसके कारण हमेशा सड़क दुर्घटना की संभावना रहती है।

जनता ने भी आगे के आंदोलन में साथ रहने की कही बात
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा से संघर्ष करते आया हूँ और इसके लिए जो भी संघर्ष करना पड़े वो जनता के साथ करने के लिए तैयार हैं। अनशन स्थल पर आयोजित सभा को कई लोगों ने संबोधित किया। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार मंडल ने किया। इस मौके पर उपस्थित क्षेत्र के नागरिकों ने कहा कि ये वार्ड पार्षद की समस्या नहीं बल्कि यह लोगों की समस्या है तो आंदोलन में हर वक्त साथ देने के लिए लोग तैयार हैं।

