देवब्रत मंडल

जब किसी संस्थान में अधिकारियों के तबादले और नए का आगमन होता है तो उस संस्थान के अधीनस्थ कर्मियों के क्रियाकलापों एवं कार्यशैली में बदलाव दिखाई देने लगते हैं। जिसका कई उदाहरण देखने को मिलने लगे हैं। इसी में से एक उदाहरण बुधवार को देखने को मिला। जिस ट्रेन में लंबे समय से अवैध शराब और अवैध रूप से जंगल से काटकर लकड़ियों के अवैध परिवहन की बातें सामने आ रही थी तो आरपीएफ एवं रेल थाना द्वारा ऑपरेशन “सतर्क” के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। संयुक्त टीम ने आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन के कई बोगियों में छापेमारी करते हुए 1404 लीटर देसी महुआ शराब जप्त की है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹2,10,000 है। यह कार्रवाई गाड़ी संख्या 13553 अप (आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर) में की गई। बताया गया है कि नाथगंज स्टेशन से अवैध शराब की खेप लादी गई थी। इस मामले में रेल सुरक्षा बल ने एक टीम गठित कर सड़क मार्ग से मानपुर रेलवे स्टेशन पहुँचा और उक्त गाड़ी के आगमन पर छापेमारी की। जांच के दौरान विभिन्न कोचों में 31 बोरियों में 1404 लीटर देशी कच्चा शराब पाया गया। कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी व्यक्ति द्वारा उक्त बोरियों पर दावा नहीं किया गया(जैसा कि अक्सर होते हुए आ रहा है)। उक्त गाड़ी के गया रेलवे स्टेशन पर आगमन पर, सभी बोरियों को गाड़ी से उतारकर जप्त किया गया। इसके बाद आगे की कार्यवाही की गई। बता दें कि इससे पहले भी गया रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब की तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। रेल सुरक्षा बल ने पिछले दिनों एक युवक को 11.610 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था।
