अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में जनसमूह ने कुष्ठ मरीज के हितों की रक्षा का दुहराया संकल्प, दयालु प्रसाद बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image620007037 17697740924341216006082781810695 अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में जनसमूह ने कुष्ठ मरीज के हितों की रक्षा का दुहराया संकल्प, दयालु प्रसाद बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वी.के मंडल का मुंह मीठा करते राष्ट्रीय सुरक्षा दयालु प्रसाद

बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति के तत्वावधान में 30 जनवरी को कुष्ठ निवारण दिवस व अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन किया गया। गया जी के गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम, छोटकी नवादा में कार्यक्रम आयोजित की गई। महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार के रक्सौल, बख्तियारपुर, दानापुर, मसौढ़ी, गया जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुष्ठ रोगियों के हित कार्य कर रही संस्थाओं व आश्रम के मरीज एवं इनके प्रतिनिधि शामिल हुए।

image editor output image 138608663 17697741230546405795831876757929 अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में जनसमूह ने कुष्ठ मरीज के हितों की रक्षा का दुहराया संकल्प, दयालु प्रसाद बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
सभा को संबोधित करते मेयर गणेश पासवान


सभा को संबोधित करते हुए गया जी नगर निगम के महापौर बीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कुष्ठ रोगियों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का वचन दिया। पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने हर पल साथ देने की बात कही। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार मंडल ने कहा वे देश के कई राज्यों का भ्रमण कर वहां के कुष्ठ रोगियों की समस्याओं को जाना है। उनके अधिकार को सरकार से दिलवाने का काम किया है।

image editor output image 1951478044 17697741856517189546077890913265 अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में जनसमूह ने कुष्ठ मरीज के हितों की रक्षा का दुहराया संकल्प, दयालु प्रसाद बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

उन्होंने पूरे देश में कुष्ठ रोगियों को सरकार की ओर से ₹5000/- मासिक पेंशन देने की मांग की। उन्होंने कहा गौतमबुद्ध कुष्ठ आश्रम परिसर में आवास योजना का लाभ मरीजों को मिलना चाहिए। श्री मंडल ने आगे कहा कि कुष्ठ रोगियों के बैंक में खोले गए खाते का केवाईसी नहीं हो पा रहा है। ऐसे लोगों के लिए देश के सभी बैंक में आंखों से (मशीन द्वारा) केवाईसी किए जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहें। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों के लिए मोबाइल फोन, आधार कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त होना चाहिए। अस्पताल से मरीजों को हटाकर इस आश्रम से बाहर भेजने और जमीन को किसी दूसरे प्रयोग में लाने हेतु साजिश रची जा रही है। जो कतई नहीं होने दिया जाएगा।

image editor output image 198966403 17697743493586494731106380959229 अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में जनसमूह ने कुष्ठ मरीज के हितों की रक्षा का दुहराया संकल्प, दयालु प्रसाद बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
सभा में उपस्थिति लोग


उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों के हितों की रक्षा के लिए नीतीश कुमार की सरकार कृतसंकल्पित है। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। श्री मंडल ने कहा किसी हाल में गौतम बुद्ध कुष्ठ आश्रम की जमीन को किसी दूसरे प्रयोग में नहीं लाए जाने दिया जाएगा। क्योंकि यह जमीन कुष्ठ मरीजों को आश्रम के लिए दान में मिला है।

image editor output image 1194522041 17697744087927880384393184095192 अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में जनसमूह ने कुष्ठ मरीज के हितों की रक्षा का दुहराया संकल्प, दयालु प्रसाद बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
सभा को संबोधित करते पूर्व डिप्टी मेयर


इसके पहले गांधी जी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ आश्रम परिसर में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह, जिला कुष्ठ समीक्षा समिति के सदस्य डॉ जितेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, बिहार राज्य कुष्ठ कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।

image editor output image 128202200 17697744879041740278733313352185 अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में जनसमूह ने कुष्ठ मरीज के हितों की रक्षा का दुहराया संकल्प, दयालु प्रसाद बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
बापू की प्रतिमा के समक्ष संकल्प दुहराते लोग
image editor output image644942104 17697934867793768941681872089348 अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में जनसमूह ने कुष्ठ मरीज के हितों की रक्षा का दुहराया संकल्प, दयालु प्रसाद बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
सभा का संचालन करते देवब्रत मंडल, संपादक, मगध लाइव न्यूज़


प्रतिनिधि सभा में सर्वसम्मति से स्वाबलंबी सेवाश्रम, बिंदउआ, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के दयालु प्रसाद को ‘अखिल भारतीय कुष्ठ एवं सर्वहितकारी कल्याण समिति’ का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। सभा का संचालन magadhlive news के ब्यूरो चीफ देवब्रत मंडल, अधिवक्ता ने किया। कार्यक्रम का समापन वार्ड नं 04 के पार्षद प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार मंडल के अभिभाषण से हुआ। इस मौके पर कई वार्ड पार्षद, विभिन्न राजनीतिक दलों के अलावा सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित थे। सभा के समापन पर सभी ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि कुष्ठ रोगियों के हितों के लिए बगैर किसी भेदभाव के संघर्ष करेंगे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *