
फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चार अलग-अलग गांव के विभिन्न मामले में फरार चल रहे नौ आरोपियों के घर पर फतेहपुर थाने के एसआई सत्यनारायण शर्मा ने गया न्यायालय के आदेश पर ढोल नगाड़े के साथ आरोपियों के घर पहुंच कर दरवाजे पर इश्तहार चिपकाया तथा फरार चल रहे आरोपितों को 30 दिन के अंदर पुलिस अथवा कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया।फतेहपुर थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपीमोड, डाढ़ा, डीहुरी एवं धनगांव गांवों से अलग अलग मामले में फरार नौ आरोपियों के घर पर पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ पहुंचकर इश्तेहार चिपकाया गया। उन्होंने बताया की सभी नौ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है , लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा है। थाना अध्यक्ष ने बताया की आरोपियों को 30 दिनों के अंदर सरेंडर नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।