अजीत कुमार ,बेलागंज

बेलागंज: बुधवार की रात स्थानीय थाना क्षेत्र के नेहालपुर गांव में एक बंद घर से अज्ञात चोरों ने लगभग तेरह लाख कैश सहित लगभग तीस लाख से अधिक की संपति चोरी करने में सफल हो गया। घटना की सूचना के बाद घर पहुंचे गृहस्वामी और उसका पूरा परिवार सदमे में हैं। पीड़ित गृहस्वामी ने घटना के संबंध में बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाना की पुलिस ने डॉग स्क्वायड के मदद से घटना का उद्भेदन करने का प्रयास किया मगर कोई सफलता नहीं मिली।

घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी बालमुकुंद शर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व अपनी बड़ी बेटी के गृहप्रवेश समारोह में शामिल होने रांची चला गया था। गुरुवार की अहले सुबह लगभग दो बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि आपके घर में चोरी हो गया है। जब घर पहुंचा तो घर का सारा सामान यत्र तत्र बिखरा पड़ा था। बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखा कैश, सभी जेवरात और बेस्किमती कपड़ो से भरा दो ट्रॉली बैग गायब था। पीड़ित ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व एक 709 ट्रक का बिक्री किया था और अगले सप्ताह में एक ट्रक खरीदने का प्लान था। तत्काल पैसा का जरूरत होने के कारण कैश को बैंक में नही रखा गया था। वहीं दो शादीशुदा बेटियों का सारा गहना यहीं रखा था। जिसका किम्मत लगभग बीस लाख रुपया था। साथ हीं बेस्किमती कपड़ो से भरा दो ट्रॉली बैग अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। घटना की सूचना ग्रामीणों को बुधवार की रात लगभग एक बजे हीं हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और गृहस्वामी को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर घटना के उद्भादन का प्रयास किया। मगर कोई सफलता नहीं मिली। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है। डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर भी छानबीन की गई है। पीड़ित गृहस्वामी के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।