गया शहर के छोटकी नवादा के रहनेवाले बीएमपी के जवान की साथी ने ही मार दी गोली, मौत के बाद जांच शुरू

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के रहनेवाले बीएमपी के जवान(प्रशिक्षु) सोनू कुमार की हत्या उसके साथी ने गोली मारकर कर दी। घटना गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के बीएमपी प्रशिक्षण केंद्र पर हुई। आरोप है कि सोनू की हत्या उसी के साथ रह रहे प्रशिक्षु साथी ने ही कर दी है। इस मामले में कथित आरोपी प्रशिक्षु जवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, परंतु इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सोनू की हत्या किस कारण से हुई, अबतक अस्पष्ट है। सोनू की मौत/हत्या की खबर उसके छोटकी नवादा स्थित आवास पर रहे परिवार के लोग अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पहुंच गए हैं, जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत सोनू के पिता का नाम राजेन्द्र प्रसाद यादव और मां का नाम विमला देवी है। सोनू का एक भाई crpf में है, जबकि एक भाई नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है।

बीएमपी के जवान(प्रशिक्षु) सोनू कुमार (File photo)
घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी आशीष भारती

घटना की खबर छोटकी नवादा पहुंचते ही घर और इसके आसपास का माहौल गमगीन हो गया है। इस दुःखद घटना पर वार्ड नं 04 की पार्षद अनुपमा कुमारी ने गहरा शोक व्यक्त की हैं। पार्षद प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार मंडल ने घटना की निंदा करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि खबर मिलते ही मगध मेडिकल सह अस्पताल निकल पड़े हैं। इधर, घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया कि गोली लगने के बाद बीएमपी-3 प्रशिक्षण केंद्र के कई जवान घायल सोनू के साथ अस्पताल गए थे लेकिन जैसे ही चिकित्सक ने सोनू को मृत घोषित किया, वैसे ही उसके कई साथी जवान अस्पताल से निकल पड़े। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सोनू की हत्या एसएलआर की गोली लगने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि गोली किस ने और क्यों मारी ?

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment