गया जंक्शन पर यात्रियों को नहीं मिल रहा रेल नीर, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने गया स्टेशन के पुनर्विकास से जुड़े कार्याें की समीक्षा की

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा मंगलवार को यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया। गया स्टेशन के पुनर्विकास से जुड़े कार्याें की समीक्षा की। डीडीयू के
प्लांट डिपो का निरीक्षण कर यहां मशीनों, उपकरणों सहित उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। महाप्रबंधक ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण की गुणवत्ता, प्वाइंट, क्रासिंग सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य विंदुओं का जायजा लिया।महाप्रबंधक ने गया जंक्शन का निरीक्षण करते हुए यहां उन्होंने यात्रियों के लिए उपलब्ध करायी गयी विभिन्न यात्री सुविधाओं, संरक्षा आदि से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया । महाप्रबंधक ने गया स्टेशन के पुनिर्विकास से जुड़े कार्याें की समीक्षा भी की। इससे जुड़े कार्यों की समीक्षा के क्रम में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कार्यों के सही तरीके से निष्पादित करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डीआरएम राजेश गुप्ता के अलावा गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। महाप्रबंधक के गया जंक्शन पर आगमन व निरीक्षण को लेकर सभी विभागों के पर्यवेक्षक अपने स्तर से बेहतर तैयारी कर रखे थे। स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा गया था।

वहीं गया जंक्शन के विभिन्न स्टॉल पर रेल नीर नहीं उपलब्ध होने को लेकर यात्रियों में रोष था। एक दैनिक यात्री रमेश कुमार ने कहा कि कुछ दिनों से गया जंक्शन पर रेल नीर की जगह दूसरे ब्रांड के बोतल बंद पानी यात्रियों को दिया जा रहा है। यात्री सरिता कुमारी का कहना था कि स्टॉल पर उपलब्ध पानी के बोतल की कीमत ठंडा के नाम पर अधिक वसूली की जाती है। पे एंड यूज़ में भी अधिक वसूली की शिकायत कई यात्रियों द्वारा की गई। इस संबंध में जब वाणिज्य पर्यवेक्षक (सामान्य) लोकेश कुमार से उनका पक्ष जानने के लिए उनके सरकारी दूरभाष पर कॉल किया गया तो कोई प्रत्युत्तर नहीं मिला। जिसके कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका। हालांकि रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इधर कुछ दिनों से रेल नीर के प्लांट(दानापुर) में कार्य चल रहा है। जिसके कारण रेल नीर की जगह अन्य दूसरे ब्रांड के पानी के बोतल बेचने की अनुमति दी गई है। फिलहाल स्टॉक रहने तक केवल गया से खुलने वाली गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस और गया-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस में रेल नीर उपलब्ध कराया जा रहा है।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment