
टिकारी स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राज्यस्तरीय दसवीं बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2023 का रविवार को शानदार आगाज हुआ। मुख्य अतिथि एसडीओ करिश्मा एसडीएम एवं डीएसपी गुलशन कुमार ने मंचासीन अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसके बाद आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र मोमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज्ञान भारती के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। उद्घाटन समारोह में बिहार राज बास्केटबॉल एसोसिएशन एवं शहर के गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित थेI पहली बार टिकारी शहर में आयोजित बास्केटबॉल के राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के कुल 38 टीमें भाग ले रही है। जिनमे बालक वर्ग के 22 और बालिका वर्ग के 16 टीमें शामिल है। खिलाड़ियों की बात करें तो विभिन्न जिलों बालक वर्ग से लगभग 200 और बालिका 140 खिलाडी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन बालक वर्ग में सारण और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया।

मालूम हो कि इस तरह का चैंपियनशिप पहली बार टिकारी में हो रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती करिश्मा कुमारी एसडीएम टिकारी ने कहा की खेल में हार-जीत नहीं बल्कि प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण होता है I हमारे बिहार के खिलाड़ी जिस प्रकार पिछले कुछ वर्षों से बास्केटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए जा रहे हैं यह बिहार प्रदेश के लिए गौरव की बात है I उन्होंने इस अवसर पर ज्ञान भारती टिकारी के संचालक श्री अरविंद कुमार की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा की ज्ञान भारती स्कूल टिकारी के लिए सम्मान की बात है I इस अवसर पर सम्मानित अतिथि डीएसपी गुलशन कुमार ने कहा कि ज्ञान भारती टिकारी अनुमंडल का गौरव है जो इस तरह का चैंपियनशिप जो अपने खेल परिसर में करवा रही हैI विशिष्ट अतिथि श्री राजीव कुमार ने कहा कि बास्केटबॉल हमें आत्म संयम सिखाती है एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाती है इस अवसर पर ज्ञान भारती एसोसिएशन के निदेशक श्री रोमित कुमार अपने संदेश मे कहा कि खिलाड़ियों को जीत को अपना लक्ष्य बनाना चाहिए Iउन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत और हार दोनों को समान रूप से लेना चाहिए किंतु जो जीत का लक्ष्य बनाते हैं उन्हें सफलता अवश्य मिलती है I इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार, अकादमिक निदेशक विनोद कुमार भारद्वाज एवं गणमान्य शिक्षक संतोष कुमार, देव राजन कुमार, नरेंद्र कुमार, राहुल कुमार, विक्रमादित्य सिंह, नामित राजा, संजय कुमार जैन, मुखिया रामजी शर्मा, पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शर्मा, कुणाल शर्मा, अलखदेव सिंह, विजय कुमार गुप्ता इत्यादि भी उपस्थित थे।