
टिकारी संवाददाता: थानाक्षेत्र के आमाकुआं गांव में अपने चाचा से कर्ज के रूप में दिए गये रुपए मांगने पहुंची महिला एवं उसके पति के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। पीड़ित महिला द्वारा टिकारी थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार शेरघाटी थानाक्षेत्र के चिताबकला गांव के रहने वाले बिरजू यादव के पत्नी सुनीता देवी पिछले चार जून को आमाकुआं स्थित अपने चाचा धनंजय यादव के घर पहुंची और कर्ज में दिए गये रुपए की मांग की। लेकिन रुपया मांगना धनंजय एवं उसके स्वजनों को नगावर लगा और दोनो पक्षो के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि धनंजय एवं उसके परिवार के सदस्यों ने सुनीता, उसके पति व उसके बच्चे के साथ मारपीट जमकर मारपीट कर दी। जिसमे सुनीता एवं पति बिरजू यादव के साथ उसके सात वर्षीय पुत्री अलका घायल हो गई। जिसके बाद मामले को लेकर सुनीता ने टिकारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी व नगद राशि और सोने के चेन छीने जाने का आरोप लगाया था। मामले को लेकर सुनीता द्वारा अपने चाचा धनंजय यादव, धनंजय का पुत्र विकास कुमार, पत्नी ज्ञानती देवी व ब्रजेश कुमार पर मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाया था।
सात वर्ष इलाज कराने के नाम पर चाचा ने मांगा था कर्ज
सुनीता ने बताया कि सात वर्ष उसके चाचा धनंजय यादव व चाची ज्ञानती देवी ने सुनीता के ससुराल पहुंचकर बीमारी के इलाज के नाम पर बतौर कर्ज मांगा था जिसके बाद सुनीता के पति द्वारा कर्ज के रूप में तीस हजार रुपये दिये गये थे। कर्ज देने के बाद सुनीता द्वारा जब भी रकम लौटाने की बात कही जाती थी तब तब चाचा द्वारा टाल मटोल किया जाता रहा। सुनीता ने बताया कि मायके पहुंच जब रकम मांगी गई तो मारपीट की गई। मारपीट में घायल सुनीता के पति का इलाज गया मगध मेडिकल में किया जा रहा है।