
कोंच। स्थानीय थाना क्षेत्र के डबूर पंचायत अंतर्गत ग्राम डुमरा के बधार में विद्युत ट्रांसफार्मर के तार के चपेट में आने से एक भैंस की मौत बुधवार की सुबह 9 बजे हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम डुमरा निवासी डोमन यादव पिता स्व मोती यादव अपने भैंस को गांव के बधार में चराने गए हुए थे तभी ट्रांसफार्मर के पास अर्थिंग में विद्युत करंट आया था और उसके चपेट में भैंस आ गई और उक्त स्थल पर ही भैंस की मौत हो गई।
महताब अंसारी , कोंच