पहलगाम में हुए आतंकी घटना के विरोध में गया बार एसोसिएशन में शोक सभा का आयोजन,दिवंगत लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 764545559 17450788468612453542531714993138 पहलगाम में हुए आतंकी घटना के विरोध में गया बार एसोसिएशन में शोक सभा का आयोजन,दिवंगत लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

गुरुवार को गया बार ऐसोसिएशन (GBA) के सेट्रल हौल में शोक सभा के माध्यम से पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कश्मीर के पहलगाम में हुई बर्बरतापूर्ण आतंकी घटना को लेकर गया बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी आक्रोशित हैं। इस घटना पर अधिवक्ताओं ने अपना विरोध व्यक्त किया। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रखा गया। एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य मनीष इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शोकसभा में नवनिर्वाचित पदाधिकारी भी शामिल थे। जिसमें मुख्य रूप से सचिव रविंद्र प्रसाद और अध्यक्ष कैशर सरफुद्दीन, कोषाध्यक्ष शशि भूषण मालवीय एवं GBA के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारी व अधिवक्ता भी शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *