एक व्यक्ति का ऑटो रिक्शा पर छूट गया मोबाइल फोन, आरपीएफ ने सुरक्षित लौटाया

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1682631698 17579526943653442082089884664746 एक व्यक्ति का ऑटो रिक्शा पर छूट गया मोबाइल फोन, आरपीएफ ने सुरक्षित लौटाया

गया रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने ऑपरेशन अमानत के तहत एक खोया हुआ मोबाइल फोन उसके मालिक को वापस सौंपा। यह घटना 15 सितंबर 2025 की है, जब पितृ पक्ष मेले के दौरान आरपीएफ जवान स्टेशन परिसर में गश्त कर रहे थे।

मुख्य विवरण:

  • मोबाइल बरामद: आरक्षी आलोक कुमार सक्सेना ने पिलग्रिम रेलवे स्टेशन के पास एक ऑटो में रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल फोन पड़ा देखा।
  • ऑटो चालक से पूछताछ: ऑटो चालक ने बताया कि उसे नहीं पता मोबाइल किसका है और कैसे ऑटो में आया।
  • मालिक की पहचान: कुछ देर बाद मोबाइल पर कॉल आया, जिससे विष्णु कुमार (उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड नं 11, मुरली हिल बैरागी, गया) की पहचान हुई।
  • मोबाइल सुपुर्दगी: आरपीएफ पोस्ट गया पर बुलाकर विष्णु कुमार को उनका मोबाइल वापस सौंपा गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹10,000 है।
  • प्रतिक्रिया: मोबाइल स्वामी विष्णु कुमार ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया और प्रसन्नता व्यक्त की।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *