देवब्रत मंडल

गया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन नारकोस के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने एक व्यक्ति को 16.66 किलोग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है, जो राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल का रहने वाला है जिसके पास से बरामद 16.66 किलोग्राम डोडा की अनुमानित कीमत 3,35,000 रुपये है। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव और अपराध आसूचना शाखा गया के इंस्पेक्टर चंदन कुमार के निर्देशन में उ.नि. विकास कुमार और उनकी टीम ने गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01(B) पर संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी के दौरान मनीष कुमार को दो बैग के साथ पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से डोडा बरामद हुआ, जिसे जप्त कर लिया गया और व्यक्ति को निरुद्ध कर जीआरपी थाना गया लाया गया। इंस्पेक्टर श्री यादव ने बताया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध जीआरपी थाना गया में मु.अ.सं.-260/25 दिनांक 01.09.25 U/S 8/18(C) /20(B) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता मिली है।