महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आईं चीन के खिलाड़ियों के दल का गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पारंपरिक तरीके से हुआ भव्य स्वागत

Deepak Kumar
2 Min Read

देवब्रत मंडल

img 20241107 wa00293940723502916612806 महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आईं चीन के खिलाड़ियों के दल का गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पारंपरिक तरीके से हुआ भव्य स्वागत

राजगीर में आयोजित किए जाने वाले महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आईं अंतरराष्ट्रीय टीमों का गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। इनके आगमन के मद्देनजर 7 नवंबर को डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती आदि के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के साथ उनके आवासन स्थलों (होटलों,रिसॉर्ट) की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाओं का भी आंकलन किया और सुनिश्चित किया कि सभी सुविधाएं उच्चतम स्तर पर हों। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई कमी न रहे, इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए।

img 20241107 wa00304773561327607654193 महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आईं चीन के खिलाड़ियों के दल का गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पारंपरिक तरीके से हुआ भव्य स्वागत

गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इन खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि राजगीर में 11 से 20 नवंबर तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में भाग ले रही भारत सहित विभिन्न देशों की कुल छह टीमें शामिल हैं। इसके पहले भारतीय टीम का आगमन हो चुका है। जिनका स्वागत भी भव्य और भारतीय संस्कृति की परंपरागत तरीके से किया गया था।
चीन के खिलाडिय़ों के दल में शामिल लोगों के नाम इस प्रकार हैं।

जर्सी नंबर खिलाड़ी

img 20241107 wa00315984135273722528646 महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने आईं चीन के खिलाड़ियों के दल का गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पारंपरिक तरीके से हुआ भव्य स्वागत

12 हुआंग हैयान

15 एक्सयू वेंजुआन

21 झेंग जियाली

23 फैन यूंक्सिया(सी)

33 झांग डियान

34 ज़ेंग ज़ुएलिंग

35 टैन जिनज़ुआंग

36 एलआईयू चेंगचेंग

37 एमए ज़ियाओयान

38 चेन जियाली (सी)

39 एक्सयू यानान

50 एलआई टिंग (जीके)

54 एलआईयू तांगजी

56 हाओ गुओटिंग

57 एलआई जिंगी

58 यू अनहुई (सी)

59 डेंग किउचान

61 एमए ज़ुएजियाओ

62 वू सुरोंग (जीके)

63 वांग लिहांग

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *