
पहाड़पुर, (गया): गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन पर आरपीएफ ने एक टिकट दलाल को हिरासत में लिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया की टिकट काउंटर के समीप से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गया व्यक्ति फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाला है।
आरपीएफ द्वारा इस कार्रवाई को रेलवे स्टेशनों पर अवैध टिकट बनाने वाले दलालों के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। इस घटना से अन्य दलालों को भी चेतावनी मिलेगी और रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था में और सुधार की उम्मीद है।आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है और इस मामले में और भी जानकारी सामने आ सकती है।