
महताब अंसारी , कोंच
कोंच। प्रखंड के केर पंचायत अंतर्गत ग्राम बडगांव के बधार में व्रजपात से एक महिला की मौत देर शाम भैंस चराने के क्रम में हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बडगांव निवासी सूरज चौधरी की पत्नी शकुंतला देवी उम्र 48 वर्ष गांव के बधार में भैंस चरा रहा थी तभी हल्की बारिश हो रही थी और अचानक व्रजपात गिरा जिससे उक्त महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार की सुबह तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है और किसी परिजन के आने के बाद दाह संस्कार किए जाने की बात कही गई है। वहीं, इस घटना पर केर पंचायत के मुखिया शशि कुमार एवं शिक्षक ललन कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा राशि की मांग की है।