
कोंच: एकडीया में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद इलाज के क्रम में एक महिला की मौत हो जाने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। दिए गए पुलिस के फर्द बयान में पुत्र मुकेश कुमार ने बताया है कि कुर्मावां पंचायत के ग्राम एकडीया निवासी सत्यदेव सिंह की पत्नी श्याम देवी (60) अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी गांव के ही महेंद्र सिंह पिता स्व परमेश्वर सिंह आया और पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद के कारण गाली गलौज करते हुए सर के पीछे ईंट पत्थर से मेरी मां को मार दिया जिससे वह घायल होकर गिर गई तो स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच ले जाया गया जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया जहां इलाज के क्रम में मेरी मां की मौत हो गया। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार किया गया। वहीं, नामजद आरोपी कोंच पुलिस की पकड़ से अबतक दूर है। पुलिस ने जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कही है।
रिपोर्ट – महताब अंसारी , कोंच