गुस्सैल स्वभाव की एक युवती गया जंक्शन पर ट्रेन के आगे कूद गई, फिर आगे जो हुआ ये जानना जरूरी

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1421695697 1758083349086334509020742331607 गुस्सैल स्वभाव की एक युवती गया जंक्शन पर ट्रेन के आगे कूद गई, फिर आगे जो हुआ ये जानना जरूरी
गया जंक्शन

नाराजगी और गुस्से में घर से निकल कर गया जंक्शन पर आई एक युवती ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान देने की कोशिश की। ये तो शुक्र मानें कि गया जी में पितृपक्ष मेला को लेकर जगह जगह पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे सुरक्षा विशेष बल एवं जीआरपी थाने की पुलिस वालों की नजर पड़ गई और युवती की जान बचा ली गई। ट्रेन के चालक ने भी युवती को ट्रेन के आगे कूदने के बाद सतर्कता बरती और इसकी जान बचा लिया गया। इस हादसे में युवती की कलाई के ऊपर से हाथ कट गई।

गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हुई घटना

गया रेलवे स्टेशन पर एक युवती ने प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर आ रही मालगाड़ी के इंजन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरपीएफ और जीआरपी की त्वरित कार्रवाई से युवती की जान बचाई गई।

मुख्य विवरण इस प्रकार है:

  • घटना का समय: 15 सितंबर 2025, लगभग 11:50 बजे
  • स्थान: गया रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म संख्या 1
  • महिला की पहचान: दीपिका कुमारी (17 वर्ष), पिता – इंदु भूषण राज, निवासी – LIC कॉलोनी, गया
  • चोट: बायां हाथ कलाई के ऊपर से कटा हुआ
  • कार्रवाई: आरपीएफ ने स्ट्रेचर से महिला को बाहर निकाला और एंबुलेंस से मगध मेडिकल अस्पताल भेजा
  • हालत: वर्तमान में खतरे से बाहर बताई जा रही है

घटना के पीछे के कारण:

  • परिजनों के अनुसार युवती गुस्सैल स्वभाव की है और उसे मिर्गी की भी बीमारी है।
  • घर से नाराज होकर निकली थी और नानी के घर जाने की जिद कर रही थी।
  • सीसीटीवी फुटेज में महिला को प्लेटफॉर्म पर चहलकदमी करते और अचानक मालगाड़ी के सामने कूदते देखा गया।

प्रत्यक्षदर्शी:

  • लोको पायलट मोहम्मद नसीम रजा ने घटना की पुष्टि की।
  • महिला के माता-पिता (इंदु भूषण राज और रेखा देवी) अस्पताल पहुंचे और बयान दर्ज कराया।

आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बनारसी यादव ने बताया कि त्वरित कार्रवाई (ऑपरेशन जीवन रक्षा) से महिला की जान बचाई गई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *