
टिकारी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टिकारी के द्वारा विश्व हिन्दू परिसर कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी । लोगों ने कैंडल लेकर मृतक बहन साक्षी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और अपराधी साहिल को फांसी देने की मांग की। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धीरज केशरी ने भी इस हृदय विदारक घटना की निंदा करते हुए कहा ऐसे अपराध समाज को शर्मसार करने वाले हैं। शाहबाद की घटना के आरोपी को शीघ्र फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार को जल्द ही कड़े और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। जहां एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा के लिए नई-नई योजनाए बनाती जा रही है वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटना समाज में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,आखिर कब तक ऐसे दरिंदों पर कार्यवाही में देरी होगी।इस श्रद्धांजलि सभा में कई लोग सम्मिलित हुए जिसमें कॉलेज इकाई अध्यक्ष क्षितिज कुमार उत्सव, सोशल मीडिया प्रभारी गौरव चंद्रवशी, नगर सह मंत्री गौरव कुमार, अंकित कुमार, सुशील कुमार, आशीष, मयंक, मोहित,उज्जवल, सुमित अन्य लोग भी सम्मिलित रहें।