मगध मेडिकल कॉलेज कैंपस में धमाके की आवाज के बाद छात्रों में दहशत, छात्र हॉस्टल छोड़ कैंपस में आ गए, जांच में मामला कुछ और ही निकला

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 202586662 17469501545377767654810694747770 मगध मेडिकल कॉलेज कैंपस में धमाके की आवाज के बाद छात्रों में दहशत, छात्र हॉस्टल छोड़ कैंपस में आ गए, जांच में मामला कुछ और ही निकला
धमाके के बाद छात्रों द्वारा कैमरे में कैद की गई तस्वीर

गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के कैंपस में बीती रात तेज धमाके की आवाज के बाद छात्रों में दहशत का माहौल बन गया। तेज धमाके की आवाज सुनने के बाद छात्र हॉस्टल के कमरे से निकल कर ग्राउंड में एकत्रित हो गए। इसके पहले छात्रों ने अपने अपने कमरों के लाइट को ऑफ कर दिए। बिजली के कनेक्शन को काट दिया। छात्रों ने बाहर निकल कर धमाके की आवाज के साथ उठने वाले धुएं को देखा और अपने अपने मोबाइल से फोटोग्राफी और वीडियो बना लिए।

image editor output image 179498637 17469516396324452906576169703668 मगध मेडिकल कॉलेज कैंपस में धमाके की आवाज के बाद छात्रों में दहशत, छात्र हॉस्टल छोड़ कैंपस में आ गए, जांच में मामला कुछ और ही निकला
धमाके के बाद हॉस्टल के कमरे की दीवार की तस्वीर

होस्टल की दीवारों पर काले धब्बे और दरार आने सी लकीरों को भी कैमरे में कैद कर लिया इसके बाद छात्रों ने इसकी सूचना कॉलेज प्रशासन को देते हुए कैमरे में कैद की गई तस्वीरों और वीडियो को साझा करते हुए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। छात्रों ने बताया कि घटना 10 मई की रात 12:30 बजे 1:00 बजे के बीच की है। छात्रों ने इस धमाके को संदिग्ध मानते हुए कॉलेज प्रशासन को पूरे वाक्या से अवगत करवाया। छात्रों का कहना है कि एक जोरदार विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद आसमान में घना काला धुआं दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत कैंपस की समस्त विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई और विद्युत का मुख्य कनेक्शन काट दिया गया। छात्रों ने बताया कि NBH-1 हॉस्टल की बाहरी दीवार पर काले धुएँ के निशान (blackening) हैं और हॉस्टल का एक खंभा क्षतिग्रस्त हो गया।

image editor output image 205357225 17469516582502169183210698446755 मगध मेडिकल कॉलेज कैंपस में धमाके की आवाज के बाद छात्रों में दहशत, छात्र हॉस्टल छोड़ कैंपस में आ गए, जांच में मामला कुछ और ही निकला
छात्रों द्वारा कॉलेज प्रशासन को उपलब्ध कराई गई तस्वीर

इधर, जब इस तरह की घटना की सूचना मगध मेडिकल थाना को मिली तो पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई है कि वज्रपात के कारण धमाके की आवाज हुई थी। इसके कारण कॉलेज के हॉस्टल के साथ साथ आसपास के घरों की बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई। उन्होंने बताया कि आसपास के कुछ घरों में भी पुलिस की टीम जांच के लिए गई थी। घर के लोगों ने बताया कि उनके घरों में बिजली के कई उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के समय हल्की बूंदाबांदी के साथ बादल गर्जन के साथ वज्रपात हुआ। जिसकी वजह से धमाके की आवाज लोगों को सुनाई पड़ी। उन्होंने बताया कि ऐसी वैसी कोई बात नहीं है, जैसा कि छात्र सोच रहे हैं। उन्होंने बताया छात्रों को डरने की कोई बात नहीं, पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *