गया में शस्त्र पूजा के बाद बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन, विजय दशमी पर्व पर उमड़ी भीड़

Deepak Kumar
1 Min Read

देवब्रत मंडल

1000237184 गया में शस्त्र पूजा के बाद बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन, विजय दशमी पर्व पर उमड़ी भीड़

गया में विजय दशमी का पर्व उत्साह और आस्था के साथ मनाया गया। दिन में हिन्दू युवा शक्ति संघ, गयाजी द्वारा शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने प्राचीन परंपरा का पालन करते हुए शस्त्रों की पूजा की। इस आयोजन के तहत गयाजी शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो माता मंगला गौरी मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। वहां श्रद्धालुओं ने माता का पूजन किया और पुजारी से शस्त्र पूजन करवाया। इस कार्यक्रम में हिन्दू युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, सचिव गोल्डी गायब, कोषाध्यक्ष रामू गुप्ता, अभिषेक कटरिया, महामंत्री छोटू बारिक समेत कई अन्य सदस्य शामिल रहे।

1000236815 गया में शस्त्र पूजा के बाद बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन, विजय दशमी पर्व पर उमड़ी भीड़

1000236985 गया में शस्त्र पूजा के बाद बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन, विजय दशमी पर्व पर उमड़ी भीड़

शाम के वक्त गया के गांधी मैदान में दशहरा उत्सव की धूम मची। राम और रावण के युद्ध का मंचन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचे। इसके बाद बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। जैसे ही पुतले धू-धू कर जलने लगे, वहां मौजूद भीड़ जयकारे लगाने लगी।गया पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई थी, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।

Share This Article
Follow:
Deepak Kumar – A dedicated journalist committed to truthful, unbiased, and impactful reporting. I am the Founder and Director of Magadh Live news website, where every piece of news is presented with accuracy and integrity. Our mission is to amplify the voice of the people and highlight crucial issues in society. "True Journalism, Unbiased News" – This is our core principle!